छग कलार महासभा महा अधिवेशन में नगर की बिटिया आर्या जायसवाल हुई सम्मानित
मोर छैया भुइयां की अदाकारा दीक्षा के हाथो समाज सेवा में अग्रणी लायंस अविनाश जयसवाल का हुआ सम्मान
गोल्डी नायक @प्रखर आवाज न्यूज़
सारंगढ़ न्यूज़ । छत्तीसगढ़ कलार महासभा के महा अधिवेशन रायपुर में सारंगढ़ से जयसवाल समाज के पिता और पुत्री अविनाश जयसवाल और उनकी पुत्री आर्या जायसवाल को सम्मानित किया गया। यह गौरव का पल सारंगढ़ के नाम को राजधानी के ख्याति में बिखरने के लिए पूरा सारंगढ़ गौरवान्वित हुआ
छत्तीसगढ़ कलार महासभा महाधिवेशन 2023-24 का आयोजन हाटल बेबीलॉन इंटरनेशनल रायपुर में किया गया। जिसमें सारंगढ़ नगर के एंजल स्पोर्ट्स के संचालक अविनाश जायसवाल को समाज सेवा और उनकी पुत्री आर्या जायसवाल को CBSC बोर्ड कक्षा दसवीं में 94% आने पर “मोर छइयां भुइयां 2” के अभिनेत्री दीक्षा जी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य एवं मेधावी छात्रा का सम्मान प्रतीक चिन्ह व मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक व निर्माता सतीश जैन,
कार्ति, अनिल सिन्हा (फुफु), अभिनेत्री दीक्षा व अन्य कलाकार उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल व आई टी सेल छ.ग. कलार महासभा के द्वारा किया गया,
सारंगढ़ के जायसवाल परिवार को उक्त महासभा में सम्मानित होने से प्रदेश में सारंगढ़ गौरवान्वित हुआ। इस कार्यक्रय महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ कलार समाज के सभी परिक्षेत्र के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व सदस्यगण सह परिवार के साथ उपस्थित थे।