CHHATTISGARH
विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपने गृह निवास में योग कर निरोग रहने दिया सन्देश
कोसीर। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने गृह निवास में योग कर निरोग रहने संदेश दिया और कहा की योग मनुष्य के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढाती है। योग आपको आपकी आत्मा से जोड़ती है और शांति देती है। इसे अपने जीवन का बहुमूल्य अंग बनाये। करें योग, रहे निरोग।