NATIONAL

‘हम अच्छे लोग हैं…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान से आया अनोखा बयान

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shoaib Malik: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ शोएब मलिक ने टीम इंडिया से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने का अनुरोध करते हुए कहा कि हम बहुत अच्छे लोग हैं.

Shoaib Malik Request To Indian Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए किसी भी कीमत पर राज़ी होती नहीं दिख रही है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. तमाम पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय रख चुके हैं. कोई कह चुका है कि भारत के बगैर की चैंपियंस ट्रॉफी खेले लेंगे. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब मलिक ने बड़ा ही अनोखा बयान दिया है.

मलिक ने भारतीय टीम से पाकिस्तान आने की दरख्वास्त की है. मलिक ने टीम इंडिया से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने का अनुरोध करते हुए कहा कि हम बहुत अच्छे लोग हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट से बात करते हुए शोएब मलिक ने कहा, “देशों के बीच जो भी आपत्तियां हैं, वह अलग मुद्दा है और उसे अलग से हल किया जाना चाहिए. राजनीति खेल के अंदर नहीं आनी चाहिए. पिछले साल पाकिस्तान की टीम भारत गई थी और अब टीम इंडिया के लिए अच्छा मौका है. मुझे लगता है कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने पाकिस्तान में नहीं खेला है, इसलिए यह उनके लिए अच्छा होगा. हम बहुत अच्छे लोग हैं. मुझे यकीन है कि इंडिया टीम को ज़रूर आना चाहिए.”

पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया?

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो यही पता चलता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिख रहा है. कुछ रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया था कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. पीसीबी ने इस बात को आईसीसी पर छोड़ दिया कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान आए.

2023 के एशिया कप में भी पाकिस्तान नहीं गई थी टीम इंडिया

गौरतलब है कि 2023 में हुए एशिया कप की मेज़बानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. एशिया कप में भारतीय टीम ने अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या नतीजा निकलता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button