रक्षाबंधन से पहले आज महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, सीएम साय ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त
रायपुर। रक्षाबंधन से पहले महतारी वंदन योजना को लेकर छत्तीसगढ़ की साय सरकार महिलाओं को बड़ी खुशी देने जा रही है। आज गुरुवार को महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त सीएम साय बस्तर से जारी करेंगे। इसके साथ ही महतारी वंदन ऐप की भी लॉन्चिंग होगी। ऐप के माध्यम से प्रति माह भुगतान व भुगतान किए गए बैंक खाते की जानकारी होगी।
महतारी बंधन योजना के हितग्राही की असामयिक मृत्यु की भी जानकारी प्राप्त होगी। जगदलपुर के महिला सम्मेलन समारोह में कई घोषणाएं करेंगे। 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को 100 करोड़ का लोन वितरित करेंगे। बता दें कि महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर महिलाएं काफी खुश हैं।
बस्तर की माता और बहनें महिला सम्मेलन और महतारी वंदन योजना को लेकर काफी खुशी व्यक्त कर रही हैं। इस योजना की 6वीं किस्त को लेकर भी महिलाओं में उत्साह है। महिलाओं का कहना है कि इससे उनको राखी के त्यौहार को मनाने में आसानी होगी। महतारी वंदन योजना से महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। इस दौरान सीएम महतारी मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे।