CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ में डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी नागेंद्र नेगी ने बनाया एनरोलर, कार्यकर्ताओं की ली बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रखर आवाज न्यूज़

ऑफलाइन की तरह अब डिजिटल अभियान भी प्रदेश में रहेगा टॉप – अरुण मालाकार

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ कांग्रेस कार्यालय में डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी नगेन्द्र नेगी कृषक कल्याण परिषद सदस्य छग शासन ने ग्रामीण एवं शहरी एनरोलर एवं सदस्यों की बैठक ली। उक्त बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, बतौर प्रभारी संजय देवांगन एम आई सी सदस्य रायगढ़, यतीश गांधी, जिला महामंत्री द्वय गोल्डी नायक, विष्णु चंद्रा आसीन रहे। अरुण मालाकार ने अपने संबोधन में कहा सभी कार्यकर्ताओं का आभार आपने ऑफलाइन सदस्यता अभियान में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया सैकड़ों नए सदस्य बनाए, जिसके कारण रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में टॉप थ्री में पहुंच सका और प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने मुझे और आपको बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। ठीक उसी तरह डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है एनरोलर बनाए गए जिन्होंने एनरोलर भी बनाए और गर्व की बात है, कि सारंगढ़ से तीन बार के जनपद सभापति मनमोहन सिंह पटेल पूरे जिले में टॉप में है, उसी तरह आप सभी को कार्य करना है। एक ही बूथ में ज्यादा सदस्य ना बनाकर हर बूथ में अधिक से अधिक सदस्य बनाएं। नागेंद्र नेगी कृषक कल्याण परिषद के सदस्य एवं प्रभारी डिजिटल सदस्यता अभियान ने बताया कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की सदस्य बनाने में कोई तकलीफ हो तो सीधे मुझसे या जिलाध्यक्ष या कंट्रोल रूम से चर्चा करें। कुछ परेशानियां है परन्तु मुझे विश्वास है ऑफलाइन की सदस्यता अभियान में भी आप आगे रहें, ज्यादा एनरोलर बनाने से अच्छा आप ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं क्योंकि आपके एनरोलर की प्रगति कार्य भी दिखाई पढ़नी चाहिए। आपको हमको जो जवाबदारी मिली है उसे हमें पूर्ण करना है, अभी बहुत से बूथों में सदस्य नहीं बनाए गए हैं मैं निरंतर आता रहूंगा आप इस कार्य को और गति दें। उक्त बैठक के दरमियान उन्होंने वार्ड नंबर 13 के कांग्रेस के कार्यकर्ता छोटू खान को एनरोलर बनाते हुए कांग्रेस के सदस्य बनाया तथा जिले में सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले मनमोहन पटेल जनपद सभापति को शुभकामनाएं दी। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गोल्डी नायक ने मंच संचालन करते हुए उक्त बैठक समापन की घोषणा की। उक्त बैठक में नगर के चीफ एनरोलर प्रमोद मिश्रा, राज कमल अग्रवाल गोलू, नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि आजय बंजारे, धीरज बहिदार एल्डरमैन, पार्षद शुभम बाजपेई प्रदेश सचिव एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, मनमोहन सिंह पटेल सभापति जनपद, नागेश्वर महंत, राकेश तिवारी जितेंद्र पूराइन, लोचन पटेल, हेमन्त चन्द्रा, प्रकाश तिवारी, कुशल साहू, सनत चन्द्रा, अजय लक्ष्म, राजेन्द्र वारे, अनिल दास, शंकर साहू, ख़िरलाल साहू, रोहन बानी, तरुण,इराक तांडे, आरु मनहर, शत्रुघ्न भारद्वाज आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button