जब मुख्यमंत्री बघेल ने बाइक के पीछे मंत्री उमेश पटेल को बैठाकर चलाई गाड़ी तो देखते रह गए देश विदेश के बाइकर्स
प्रखर आवाज न्यूज़
सारंगढ़ के बाइकर्स प्रेम यादव दूसरे व प्रवीण यादव वासु तीसरे स्थान पर रहे
रायपुर न्यूज़/ राजधानी रायपुर में आज रविवार राष्ट्रीय सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 का खेल एवं युवा आयोग छग शासन द्वारा आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के बाइक रेसर ने हिस्सा लिया है। सीएम भूपेश बघेल भी इस कार्यक्रम को देखने आउटडोर स्टेडियम में उपस्थित हुए। इस दौरान सभी लोग तब हैरान हो गए जब सीएम भूपेश बघेल ने बाइक का हैंडल थामा और खुद गाडी चलाकर स्टेडियम का राउंड लगाया। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा व खेल मंत्री उमेश पटेल को अपने गाडी के पीछे बैठाकर एक चक्कर लगाया और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
आपको बता दें राजधानी के बूढ़ापारा में आज नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है जहां देश विदेश के राइडर्स चैम्पियन शिप में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं, गौरतलब हो कि खेल एवम युवा आयोग द्वारा आयोजित स्पर्धा में दूसरे और तीसरे स्थान में सारंगढ़ के युवा प्रेम यादव एवं प्रवीण यादव आशु ने जीत दर्ज की और सारंगढ़ को गौरवान्वित किया। प्रवीण यादव आशु विजय गैरेज के प्रोपराइटर किसान नेता विजय यादव के सुपुत्र है, जो कृषि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन से पुरस्कृत भी हो चुके हैं।