सारंगढ़ नगर के प्रथम नागरिक सोनी अजय बंजारे ने भारत माता चौक में व्यापार मेला का किया शुभारंभ
प्रखर आवाज न्यूज़
व्यापार मेला के आयोजकों को सोनी बंजारे ने दी शुभकामनाएं
प्रखर आवाज न्यूज़/ नगर के हृदय स्थल भारत माता चौक पर स्थित पेट्रोल टंकी के पास कबीर हैंण्डूलम हैण्डीक्राफ्ट सोसाइटी व्यापार मेला का श्री गणेश नगर के प्रथम नागरिक लोकप्रिय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे के द्वारा गजानन स्वामी की पूजा अर्चना कर , फीता काटकर किया। नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे ने उक्त अवसर पर आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सारंगढ़ वासियों के लिए एक ही जगह में कई घरेलू आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता का होना उन्हें सुविधा देता है। इस अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के नपा प्रतिनिधि अजय बंजारे, वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी, यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल, ओंकार केसरवानी, मिलाप बरेठा, कैज़ार अली, संजय भूषण पांडे प्रफुल्ल तिवारी, मुकेश यादव, राजू यादव, बाबू यादव, अधिवक्ता देव आदित्य के साथ ही साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इस दरमियान थवाईत बंधु गोविंद और बजरंग थवाईत भी उपस्थित रहे। व्यापार मेला के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों को कबीर हैण्डूलम के मालिक मोंटू, जुबेर अली के द्वारा स्वागत उपरांत अल्पाहार भी कराया गया। जुबेर अली ने सभी आगंतुक अतिथियों का इस्तकबाल किया इस अवसर पर सैकड़ों महिला और पुरुष भी उपस्थित रहे।