शास कन्या उ मा वि कोसीर में निशुल्क सरस्वती योजना से छात्राओं को साइकल का हुआ वितरण
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ जिला का मिलेगा लाभ, जल्द खुलेगा कॉलेज – गनपत जांगड़े
छात्राओं को मिली साईकिल से अब आवागमन में होगी सुविधा – वैजयंती लहरे
कोसीर न्यूज़/ सारंगढ़ के ग्राम कोसीर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सरस्वती साइकिल योजना के शताधिक छात्राओं को जनप्रतिनिधियों के हाथ साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े (जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़ ), श्रीमती बैजंती नंदू लहरें (जिला पंचायत सदस्य रायगढ़), सुनीता विष्णु चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, विष्णु चंद्रा जिला महामंत्री, लाभोराम लहरे सरपंच, खिकबाई जयसवाल पूर्व सरपंच, गोल्डी लहरें विधायक प्रति मीडिया प्रभारी, लक्ष्मी लहरे साहित्यकार एवं पत्रकार, चन्द्रा जी प्राचार्य शास कन्या शाला कोसीर, भैरव जटवार, लोकेश जांगड़े अतिथियों का विद्यालय के प्रचार्य, शिक्षक स्टाफ एवं छात्राओं ने पुष्प हार पहना कर अभिनंदन किया। प्राचार्य ने विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया और योजना की जानकारी दी। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में शिक्षक व छात्राओं का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सब कल का भविष्य है, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए कई योजनाएं लागू की है। अभी वर्तमान में पेंशन बहाली से शिक्षकों को लाभ मिला है। भूपेश सरकार ने सारंगढ़ को जिला बनाया है जिसका लाभ पूरे कोसीर अंचल को मिलेगा, बहुत जल्द कोसिर में शासकीय कॉलेज खुलेंगे।जिससे छात्र- छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों में बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। किसान महिला युवा वर्ग के लिए भूपेश सरकार निरंतर लाभान्वित योजना लेकर आ रही है। भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित किया है और सुविधाएं दी है। जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती बैजंती नंदू लहरें ने अतिथिगण, शिक्षक स्टाफ और छात्राओं का अभिवादन किया और कहां की भूपेश बघेल की सरकार में छात्रों को परीक्षाओं में शुल्क की छूट दी, भूपेश सरकार ने छात्रों और युवाओं के लिए युवा मितान क्लब बनाएं साथ ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ने सारंगढ़ को जिला बनवाने में अहम भूमिका निभाई और बहुत जल्द क्षेत्र में कॉलेज भी प्रारंभ हो जाएंगे। पहले के समय में शिक्षा स्तर में इतनी सुविधाएं नहीं थी, आज आप लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में विविध प्रकार की सुविधाएं भी मिल रही है। जैसे सरस्वती निःशुल्क साइकिल योजना से मिले साइकल से आप छात्राओं के आवागमन में बहुत सुविधा होगी और आवागमन में समय का बचत होगा। अतिथियों ने बालिकाओं को सायकल वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।