गांधी जयंती में सारंगढ़ ज.प में समाज कल्याण विभाग ने मनाया नशा मुक्त भारत अभियान
हरिशंकर चौहान संजू पटेल महेंद्र केजरीवाल गोल्डी नायक लोकेश्वर पटेल ने मंच की किया उद्बोधित
सारंगढ़ न्यूज़/ गांधी जयंती के अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद पंचायत परिसर सारंगढ़ में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर नशा मुक्ति अभियान को जन जागरूकता फैलाने के साथ नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई मंच पर जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़, समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल, गोल्डी नायक संपादक, प्रो लोकेश्वर पटेल राम लाल जायसवाल करारोपण अधिकारी, राहुल भारती पत्रकार विशेष रूप से शामिल रहे।
समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारी विनय तिवारी और उनकी टीम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह से नशा मुक्ति जन जागरूकता से ओत प्रोत रहा। 2 से 8 अक्टूबर तक मद निषेध सप्ताह आयोजन में नशा मुक्त वातावरण निर्माण हेतु नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया नशा मुक्ति रैली निकालकर नशा मुक्त भारत निर्माण हेतु संदेश दिया गया। जनपद परिसर में नृत्य नाटक और शपथ के द्वारा स्वयं को और समाज को नशा मुक्त करने का संदेश दिया गया।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपसंचालक विनय तिवारी जी के द्वारा हम होंगे कामयाब,,,,, के स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर अभिवादन किया तो पंडित लोचन प्रसाद पांडे शास स्ना महाविद्यालय के छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। सीपीएम महाविद्यालय के छात्रों ने शिक्षा और नशा मुक्ति को लेकर मंचन नाटक प्रस्तुत किया।
मंच से स्वागत भाषण देते हुए सरकार द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के विषय में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए सभी को नशा मुक्त रहने और नशा मुक्ति के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही।
बतौर अतिथि हरिशंकर चौहान जिला नोडल अधिकारी ने मंच को उद्बोधित करते हुए कहा नशा मुक्त भारत अभियान हमारे समाज से नशे की बुराई को दूर करने और आप और हमारे बीच जन जागरूकता फैलाने का बड़ा मंच है। नशे से सबसे ज्यादा स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और वह मौत का कारण तक बन जाता है, पूरा परिवार बिखर जाता है। मैं स्वयं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहता हूं सदा सात्विक जीवन व्यतीत करता हूं। नशे में लोग कई घटनाओं का शिकार होते हैं और उसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आप स्वयं नशा मुक्त हो और अपने आसपास भी नशा करने वालों को इसका त्याग करने की अपील करें।
जनपद सीईओ श्रीमती संजू पटेल ने नशा मुक्ति के लिए महिलाओं को आगे आने और अपनी जवाबदारी समझते हुए अपने आसपास अपने समाज अपने गांव में नशा पान का विरोध करें महिलाओं की सुरक्षा के लिए नशा मुक्त होना बहुत आवश्यक है।
शासकीय महाविद्यालय IQAC समिति के मेंबर व संपादक गोल्डी नायक ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। गांधी एक भरोसा है तो शास्त्री एक विश्वास है। उनकी जयंती अवसर पर नशा मुक्ति का यह कार्यक्रम समाज को संदेश देने और जन जागरूकता फैलाने का बड़ा माध्यम है। जब मेरे परिवारजन, मित्र गण, समाज और जानने वाले मेरे लिए कहते हैं कि यह नशे से दूर रहता है, नशा पान नहीं करता तो एक अलग खुशी महसूस होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। नशे में क्राइम रिपोर्ट के अनुसार मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है सारंगढ़ की बात करें तो नशे की मौत की संख्या बहुत ज्यादा है। सभी घटना दुर्घटना में 75% से ऊपर का कारण नशा होता है। हमें अपने आसपास नशे के व्यापार को रोकना और अपने जानने वालों को नशा पान से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए। उप संचालक विनय तिवारी जी के द्वारा शिविरों में जन जागरूकता का बड़ा प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
समाजसेवी व महाविद्यालय iqac समिति के सदस्य, महेंद्र केजरीवाल जी ने कहा कि विनय तिवारी जी ने कल हरदी में वृद्धचन शिविर का वृहद आयोजन कर दूसरे ही दिन नशा मुक्ति के शिविर का आयोजन कर अपने कर्तव्य परायणता और अपनी ऊर्जा का विशेष परिचय दिया है जिसकी मैं सराहना करता हूं। नशे से केवल घर और समाज बर्बाद होता है। अपने जीवन की निजी घटना को व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नशा मुक्ति के लिए कई सरकारी कार्यक्रम आयोजित कर रही है लेकिन हमें खुद से नशे से दूर रहने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। नशा कहीं ना कहीं मृत्यु का कारण है।
प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल ने कहा कि हमारे शासकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति को लेकर निबंध प्रतियोगिता चित्र पर लेखन रंगोली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। समय – समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से शिविर में भी हम नशा मुक्ति रहने की शपथ लेते हैं। ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता फैलाते हैं। आज के युवा वर्ग नशे की ओर ज्यादा आकर्षित है इसलिए छोटे बच्चों और युवाओं से नशा मुक्ति के अभियान को प्रारंभ कर उचित शिक्षा और जानकारी देते हुए इस पर रोक लगा सकते हैं।
अंत में अतिथियों ने विभिन्न आयोजनों के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने स्वच्छता के संदेश के साथ नशा मुक्ति की सभी को मंच से शपथ दिलाई, उपसंचालक विनय तिवारी ने अंत में सभी आगंतुक अतिथियों मीडिया के साथियों विहान समूह की महिलाओं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और समस्त उपस्थित अधिकारी कर्मचारी का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पत्रकार कमल चौहान गौरव पंडित संतोष पटेल सहसराम पटेल विहान समूह के समन्वय श्री तंबोली जी, मनरेगा राज नीखिल यादव बग्गा यादव जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।