गांधी जयंती पर उपजेल में प्रतियोगिताएं संपन्न
सारंगढ़ । जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रा. रायगढ़ जितेन्द्र जैन के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ अंकिता मुदलियार के मार्गदर्शन में अपरजिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमित राठौर अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसटीएससी (पांस्को एक्ट) सारंगढ़ ध्रुव राज ग्वाल न्यायिक मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में उपजेल में बापू गांधी जी की जयंती पर वादविवाद, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
निबंध प्रतियोगिता में 25 विचाराधीन बंदियो ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान नान्हू दास मानिकपुरी, द्वितीय हेमानंद सारथी तृतीय चंद्र कुमार बंजारा रहे । वाद विवाद प्रतियोगिता में कुल 16 विचाराधीन बंदियो ने भाग लिया , जिसमें कृष्ण कुमार साहू प्रथम, संदीप आदित्य द्वितीय, सुरेश दास महंत तृतीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सिर्फ पांच लोगों ने भाग लिया जिसमें मदन निषाद को प्रथम स्थान दिया गया , साथ ही स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कुल 16 लोगों ने भाग लिया जिसमें अजीत बरिहा प्रथम , रवि शंकर लहरें द्वितीय, आर्यन कुर्रे, तृतीय प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में उपजेल से श्याम लाल जांगड़े, श्रवण कुमार पैकरा मुख्य प्रहरी भुवनेश्वरी सिंह, विजय आंचल, संतोष वर्मा, निलेश साहू , योगेश कुमार कुर्रे प्रहरी, टीकाराम भृत्य, तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से नारद श्रीवास प्रबंध कार्यालय थाना कोसीर का विशेष सहयोग रहा।