रास गरबा सीजन 3 का आज शाम 7 बजे ग्रैंड ओपनिंग
गरबा के विशेष परिधानों में सजे रायगढ़ रोड शिवा इन पैलेस में थीरकेंगे नगरवासी
सारंगढ़ सारंगढ़ में निरंतर तीन वर्षों से आयोजित ग्रैंड रास गरबा का लोगो को बेसब्री से इंतजार होता है क्योंकी सारंगढ़ सहित पूरे क्षेत्र में ग्रैंड रास गरबा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस रास गरबा को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति पिछले एक महीने से तैयारीयो को लेकर युद्ध स्तर पर सजग है साथ ही आयोजन समिति आयोज के हरेक पहलुओं पर बारीकी से नजर रख नए लुक के साथ नए पहल कर रही है। डी. जे और बैंड के धुन में गरबा डांस करने वाले लोग आज दिनांक 9 अक्टूबर बुधवार को शाम 7:00 बजे सारंगढ़ रायगढ़ रोड में स्थित गणेश राइस मिल शिवा इन पैलेस में गरबा के विशेष परिधानों के साथ संगीत की धुन में थिरकते नजर आएंगे।
आपको बता दें यह आयोजन दो दिवसीय 9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को रखा गया है, जिसकी शुरुआत आज से होने वाली है। आज ओपन गरबा के साथ बॉलीवुड़ गरबा नाईट डी.जे हेमंत एंड बैंड और दूसरे दिन मुंबई से लाईव बैंड मंगवाया गया है। जिसमे सिंगर प्रिया सिंह, ट्विंकल साहू की आवाज गरबा में चार चांद लगाएगी। यह आयोजन एक पारिवारिक माहौल में संपन्न होगा, वही पंजाबी चूल्हा के द्वारा फूड स्टॉल लगाया जा रहा है तो बाहर से सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से बाउंसर बुलाए गए हैं जो नियमों के तहत पूरी तरह से उक्त कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग देंगे। उक्त आयोजन में अतिथियों के साथ महिलाएं और युवा हर वर्ग विशेष रूप से शामिल होगा।
रास गरबा ग्रुप प्रमुख सदस्यो शुभम् केशरवानी, साहिल केशरवानी, अंशुल केशरवानी, शुभम् थवाईत, दीपक केजरीवाल, सतवीर सिंह, उमंग केशरवानी, अमन केशरवानी, भावेश केशरवानी, पीयूष गुप्ता, शिवम् केडिया और सभी सदस्य गण ने उक्त शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों समाज सेवियो सभी संघ संगठनो सभी अधिकारी वर्ग समाज प्रमुखों और मीडिया जगत से उपस्थिति और सहयोग की अपील की।