CHHATTISGARHSARANGARH

कुछ इस तरह से मना सारंगढ़ नगर पालिका में अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि का जन्मदिन,,,,,,,

Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रखरआवाज@न्यूज़

सीएमओ संजय सिंह, सोनी बंजारे अध्यक्ष, तारकेश्वर नायक उपयंत्री एवं पार्षदों ने दी शुभकामनाएं

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर पालिका परिसर में संध्या समय नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे जी का जन्मदिन बड़े ही आत्मीय रूप से केक काटकर मनाया गया। नगर पालिका में जहां पार्षदों युवाओं गणमान्य नागरिकों ने अपने चहेते युवा अजय बंजारे जी को गले लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की तो वही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे, संजय सिंह सीएमओ, उपयंत्री तारकेश्वर नायक के साथ नगरपालिका के तमाम अधिकारी कर्मचारी ने उन्हें दिली मुबारक देते हुए गुलदस्ता भेंट किया। उद्बोधन स्वागत और शुभकामनाओं के पश्चात अजय बंजारे जी ने केक काटा और अपनी धर्मपत्नी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे जी को सर्वप्रथम केक खिलाया।

उक्त अवसर पर सर्वप्रथम संजय सिंह सीएमओ ने कहां आप सभी आगंतुक जन का अभिवादन है। कम उम्र और कम समय में युवा तुर्क व्यवहारिक, समाज सेवी अजय जी ने आम लोगों के दिलों में और खासकर युवाओं के दिलो में जगह बनाई है। विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे जी को दिल से शुभकामनाएं हैं। भाजपा के पार्षद अमित तिवारी ने मंच को संबोधित किया और कहा की अजय को दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं हैं और आम जनता के साथ हर वर्ग की मदद के लिए वह हमेशा साथ खड़े मिलते हैं, यही सच्ची जनप्रतिनिधि की पहचान है। वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी जी ने अजय बंजारे जी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपने जिस तरह से कोरोना काल में आम जनता के बीच पहुंचकर उन्हें सुविधा और सहायता प्रदान की। जिसकी पूरे नगर ने सराहना की है। मंच का संचालन करते हुए गोल्डी नायक संपादक ने कहा कि अजय बंजारे जी युवाओं के चहेते हैं, विधान सभा सत्र में होने के कारण सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। कोरोना काल में अजय जी ने लोगों को राहत पहुंचाई और उनका मनोबल बढ़ाया, समस्त पार्षदों को एक बराबर साथ लेकर चलने व नगर की समस्याओं के समाधान में अब तक खरे उतरे हैं। समाज सेवी के साथ एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं। अंचल में धार्मिक कार्यक्रम हो या खेलकूद या सांस्कृतिक आयोजन हर जगह इनका सहयोग रहता है।I

उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे, सीएमओ संजय सिंह, तारकेश्वर नायक उपयंत्री, पवन अग्रवाल पूर्व विधायक प्रतिनिधि नपा, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नपा के साथ नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी स्टाफ ने शुभकामनाएं दी। पार्षदों ने अपने चहेते युवा को गुलदस्ता भेंट किया गालों में केक लगाए और शुभकामनाएं दी। अजय बंजारे जी ने सभी आगंतुक जन प्रतिनिधि पार्षद गण, गणमान्य नागरिक, मीडिया के साथी सभी का अभिवादन कर उन्हें धन्यवाद और आभार जताया। उक्त अवसर पर नगरपालिका पार्षद श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा, सुनील यादव, शुभम बाजपेई, कमलकात निराला चाटू, सत्येंद्र सिंह बरगाह, मयूरेश केसरवानी, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र थवाईत, लक्ष्मण मालाकार, नंदू मल्होत्रा,भरत अग्रवाल, अशोक केजरीवाल, विक्रांत थवाईत, शोनू छाबड़ा, भोला अग्रवाल, राजकमल अग्रवाल गोलू, शंकर चंद्रा, रामसिंह ठाकुर, रामेश्वर चन्द्रा, चारू शर्मा, त्रिलोचन सोनवानी, भोले, गिरजा जायसवाल, जगदीश अजगल्ले, धीरज कहार, नपा से गोविंद साहू, हेमचरण तिवारी पटवारी प्रीतम देवांगन, गोपाल राजू यादव, रोशन यादव, चूड़ामणि आदित्य, अविनाश इज़ारदार, दयानंद बौद्ध, त्रिलोक देवांगन, मोहन सिंह मरावी, आलोक मिश्रा, संजू यादव, किसन, मंगल यादव, दामोदर गिरी, महेंद्र इज़ारदार, राजेश बरेठा, गोविंद थवाईत, घन्नू बरेठा, रविन्द्र नामदेव, नरेश गुप्ता, जग्गू यादव, बबली ठाकुर, अर्चना उपाध्याय, पुष्पलता वर्मा, कान्हू ठाकुर, चंद्रकला, घटेश्वरी गोपाल, स्वच्छता दीदीगण एवं स्वच्छता कर्मी तथा युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button