CONTACT US

सारंगढ़ तुर्की गार्डन की तस्वीर बदलने नपा अध्यक्ष व पार्षद की नई पहल     

Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंदिरा जी की जयंती पर सोनी बंजारे अध्यक्ष एवं पार्षद शुभम वाजपेई ने अपने मद से लगाए झूले और जिम सामान                            

सारंगढ़, सारंगढ़ का हृदय स्थल तुर्की तालाब गार्डन हमेशा से अपनी दशा को लेकर अखबारों की सुर्खियां बटोरता रहा है। तुर्की गार्डन को आकर्षक सुविधा प्रदान करने की पहल की ओर अग्रसर होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती के अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे एवं वार्ड पार्षद शुभम वाजपेई जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बच्चों और युवाओं की सुविधाओं को तवज्जो देते हुए गार्डन में झूले और जिम सामग्री लगाकर एक सार्थक पहल को दीशा दी। उक्त झूले और जिम सामग्री का श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ और नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।

स्व इंदिरा गांधी जी के जन्म जयंती के अवसर पर वार्ड न 08 तुर्की गार्डन में विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में उक्त झूले और जिम सामग्री का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। रिबन काटने से पूर्व देश की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनीय स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनकी जन्म जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। झूले में बैठकर नन्हे नन्हे बच्चे खुश हुए तो जिम सामग्री के लगने से युवाओं में उत्साह देखने को मिला।

तुर्की गार्डन में इंदिरा जी की जन्म जयंती के अवसर पर बच्चों के लिए झूला स्थापना की गई, जिसका विधायक उत्तरी जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष, सूरज तिवारी प्रदेश प्रतिनिधी, रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि, सरिता गोपाल जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस पार्षद, विनोद भारद्वाज जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अशोक अग्रवाल लेफ़्टी, महेंद्र थवाईत, दामोदर देवांगन, नंदू मल्होत्रा, अभिषेक शर्मा जिला अध्यक्ष nsui, धनेश भारद्वाज, हेमंत चंद्र, आशीष चंद्र, शुभम यादव, राहुल महाजन, शंकर समस्त पार्षद गण, वरिष्ठ कांग्रेस जन, युवा कांग्रेस, nsui के पदाधिकारी गण की उपस्थिति में झूला का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे ने बताया कि अध्यक्ष और पार्षद जी के प्रस्ताव पर तुर्की गार्डन में आने वाले 2 दिनों में अध्यक्ष पार्षद मद से क्रय किए गए 21 नग झूला व जिम सामग्री की स्थापना तुर्की गार्डन में की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button