महाराष्ट्र बिटकॉइन घोटाला.. 24 घंटे से चल रही EDकी कार्रवाई: गौरव मेहता और उसके भाई से हो रही पूछताछ, CBI ने भी भेजा समन
महाराष्ट्र में 6600 करोड़ के बिटकॉइन घोटाले के मामले में रायपुर के गौरव मेहता के 26 घंटे से गौरव मेहता के घर ED की कार्रवाई जारी है। बुधवार की सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की टीम गौरव मेहता के घर पर दबिश दी थी।
वही इस मामले को गौरव मेहता के भाई अक्षय मेहता से भी पूछताछ की जा रही है। घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई ने भी गौरव मेहता को समंस भेजा है। गौरव मेहता पूणे के सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म का कर्मचारी है। उसी के ठिकानों पर ED कार्रवाई चल रही है।
दो दिन पहले पूर्व IPS ने लगाया था आरोप
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच हो रही इस कार्रवाई से दो दिन पहले पुणे के पूर्व IPS अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था। चुनाव में इस्तेमाल के लिए घोटाले से बिटकॉइन के बदले नकदी मांगी थी।
रायपुर के गौरव मेहता के घर पर ED की टीम तलाशी ले रही है।
राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर बोला हमला
वहीं बिटकॉइन घोटाला मामले में बीजेपी प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर भूपेश बघेल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अरे रे रे…झूठे आरोप गढ़ने के लिए बिजली से भी तेज़ कूद पड़े। बिना सबूत टर्र-टर्र करना आपकी पुरानी आदत है।
राधिका खेड़ा ने लिखा कि हिम्मत है तो अपने और ‘गौरव मेहता’ के काले रिश्तों पर भी ट्वीट कर दो पर आप तो सिर्फ़ मियां मिट्ठू बन गाल बजाने में ही माहिर है, सही कहा ना?
राधिका खेड़ा ने ट्वीट कर भूपेश बघेल पर हमला बोला।
भाजपा ने किए थे सवाल
पुणे के पूर्व IPS अधिकारी के बयान के बाद भाजपा ने मंगलवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले, नाना पटोले की बातचीत का ऑडियो शेयर की थी उन्होंने पूछा था कि डीलर जिनकी बात कर रहा है, वे बड़े लोग कौन हैं?