CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

गिरफ्तार 2 आरोपियों से 41 नग बैटरी व चार पहिया टाटा मैजिक वाहन जब्त

आरोपियों से करीब ₹6,00,000 के मशरूका की जब्ती, चोरी, नकबजनी के अपराध में आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर

आरोपियों में मोबाइल टावर कंपनी का पूर्व टेक्नीशियन भी शामिल जिसे क्षेत्र में लगे सभी टावरों की थी जानकारी

सारंगढ़ न्यूज़/ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले व एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के कुशल मार्गदर्शन पर सारंगढ़ पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में सारंगढ़ क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जो लगातार मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर मोबाइल सेवाओं को बाधित कर रहे थे । आरोपियों में एक टेक्नीशियन भी शामिल है जिसे टावर कंपनी द्वारा डेढ़ साल पहले निकाल दिया गया था । आरोपियों से 41 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त छोटा पिकअप टाटा मैजिक वाहन की जब्ती कर आरोपियों को चोरी, नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.04.2022 को थाना सारंगढ़ में बीएसएनएल कार्यालय सारंगढ़ में पदस्थ एसडीओ द्वारा बीएसएनएल टावर गोडम , बडे हरदी, एवं रानी सागर में लगे टावरो के Combiner , TRE व बैटरी सेट दिनांक 02.01.2022 एवं 09.01.2022 को कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था । जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 148/2022 धारा 457,380 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले द्वारा मुखबीर लगाकर चोरी, नकबजनी में चालान हुए आरोपियों से पूछताछ कर माल मुलजिम की पतासाजी कर रहे थे । इसी दरम्यान दिनांक 25.04.2022 को एयरटेल कम्पनी इंडस टावर कम्पनी के टेक्नीशीयन द्वारा ग्राम रेडा स्थित एयरटेल के टावर से बैटरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अप.क्र. 201/2022 धारा 379 IPC दर्ज किया गया । बैटरी चोरियों को गंभीरता से लेते हुए टीआई विवेक पाटले द्वारा मुखबिरों से जानकारी ली गई व स्टाफ को पेट्रोलिंग दौरान टावरों में विशेष ध्यान देना निर्देशित किये कि दिनांक 29.04.2022 को टावर से बैटरी चोरी करते समय मुखबीर सूचना पर सारंगढ़ स्टाफ द्वारा आरोपी रितेश राठौर पिता फागूराम उम्र 22 वर्ष निवासी जांजगीर को पकड़ा गया जिसके मेमोरेंडम पर 3 नग बैटरी कीमती ₹21000 व एक टाटा मैजिक पिकअप वाहन क्रमांक CG 11 AS-0297 कीमती ₹300000 का जप्त कर आरोपी को उपरोक्त अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी रितेश राठौर अपने मेमोरेंडम कथन पर अमित कुमार यादव निवासी नूतन कॉलोनी जांजगीर-चांपा के भी चोरी में शामिल होना बताया व पूर्व में उसकी के साथ क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करना कबूल किया । आरोपी के मेमोरेंडम पर थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले द्वारा आरोपी अमित कुमार यादव की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिसके मेमोरेंडम पर 38 नग बैटरी कीमती ₹266000 को बरामद किया गया है । आरोपी अमित कुमार यादव पिता स्वर्गीय शिवरति यादव उम्र 21 वर्ष निवासी मिट्ठूचार नूतन कॉलोनी जांजगीर चांपा अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि वह पूर्व में टावर कंपनी में बतौर टेक्निशियन काम कर रहा था जिसे कंपनी द्वारा निकाल दिया गया । उसी ने बैटरी चोरी के लिए अपने साथी राजेश राठौर को बताया और उसने बताया कि सारंगढ़ क्षेत्र में कहां-कहां बैटरी लगे हैं उसे जानकारी है और उसे पैनल खोलना अच्छे से आता है । चोरी की बैटरियों को दूसरे राज्यों में बेचने की प्लानिंग थी । चोरी के इस खुलासे में 41 नग बैटरी व चार पहिया वाहन समेत कुल ₹600000 की संपत्ति की बरामदगी किया गया है । इस खुलासे में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, अमर सिंह चन्द्रा, आरक्षक जयराम साहू कृष्णा महंत की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button