सरिया के ग्राम देवगांव में तीन स्थानों पर चोरी, पुलिस के हाथ आये तीन चोर और एक खरीददार….
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
● आरोपियों से चोरी की कूलर, फ्रीज और 1 HP का टुल्लु पम्प बरामद, आरोपियों को भेजा गया जेल….
न्यूज़ ।
कल दिनांक
07.05.2022 को ग्राम देवगांव के रहवासी थाना सरिया आकर अलग-अलग तीन स्थानों में चोरी से थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को अवगत कराया गया । थाना प्रभारी सरिया द्वारा तत्काल अपने स्टाफ के साथ घटना दिनांक, समय के घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को चेक किया गया, जिस पर देवगांव के ऋतुराज सिदार उर्फ छोटू को हिरासत में लिया गया, जिसने गांव के गिरजानंद पटेल उर्फ दुर्गेश पटेल तथा ग्राम बोईरडीह, बरमकेला के चिंतामणी सिदार के साथ एक टुल्लु पंप, कूलर और एक फ्रीज को चोरी करना कबूल किया । आरोपी ऋतुराज सिदार अपने साथी गिरजानंद पटेल उर्फ दुर्गेश पटेल के साथ चोरी किये गये टुल्लु पंप को बोईरडीह, बरमकेला के हेमानंद साहू को 2000 रूपये में बिक्री करना और रुपए को आपस में बांट देना बताया जिस पर हेमानंद साहू को चोरी की सम्पत्ति खरीदीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है, चोरी के सारे सामानों की बरामदगी कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया
है ।
गिरफ्तार आरोपी (1) ऋतुराज सिदार उर्फ छोटू पिता मोहनलाल सिदार उम्र 21 वर्ष निवासी देवगांव थाना सरिया (2) चिंतामणि सिदार पिता कुरसो सिदार उम्र 20 वर्ष निवासी बोईरडीह, थाना बरमकेला (3) गिरजानंद पटेल उर्फ दुर्गेश पटेल पिता हेमराज पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी देवगांव (4) चोरी का संपत्ति खरीदार- हेमानंद साहू पिता फकीर साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बोईरडीह, थाना बरमकेला है।
आरोपियों द्वारा कारित वारदात– (1) लक्ष्मी फ्यूज देवगांव(बार) के पास पान ठेला से वर्लपूल फ्रीज कीमती 11500 रू0 को आरोपी ऋतुराज सिदार उर्फ छोटू और चिंतामणि सिदार द्वारा चोरी करना। (2) ग्राम पंचायत देवगांव द्वारा बाबा कुटी के पास स्थित पानी टंकी में लगाये गये हेवल्स कंपनी के 01 एचपी के टुल्लु पंप कीमती करीबन 4000 रूपये को ऋतुराज सिदार और गिरजानंद पटेल उर्फ दुर्गेश पटेल चोरी कर हेमानंद साहू को बेचना । (3) सेवा सहकारी समिति देवगांव के बरामदा के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर कोई अज्ञात चोर द्वारा तोडकर बरामदा में रखे सार्थक कंपनी के कूलर कीमती करीबन 5000 रूपये को ऋतुराज सिदार और गिरजानंद पटेल उर्फ दुर्गेश पटेल चोरी करना उपरोक्त के संबंध में अज्ञात आरोपियों पर चोरी व नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।