12वीं के कुंती साव एवं 10वीं के टॉपर सुमन पटेल को सारंगढ़ विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
“रायगढ़ जिले को टॉपर छात्रों ने पूरे प्रदेश में किया गौरवान्वित” – गोल्डी नायक
सारंगढ़ न्यूज़/ प्रदेश में शिक्षा स्तर को नया आयाम देते हुए रायगढ़ जिले के पुसौर से 12वीं कक्षा के छात्रा कु कुंती साव व दसवीं कक्षा की छात्रा कु सुमन पटेल ने टॉप करके एक नया इतिहास रचा है। पुसौर आदर्श ग्राम भारती हा से स्कूल की 12 वीं की छात्रा कु कुंती साव ने 98.5% लाकर एक नया इतिहास रचते हुए रायगढ़ जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। वही कक्षा दसवीं की टॉपर कुमारी सुमन पटेल ने बरमकेला मोना मॉडर्न हाई स्कूल से 98. 67% लाकर जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। दोनों ही छात्राओं ने उक्त परिणाम के लिए अपनी लगन कड़ी मेहनत गुरुओं का मार्गदर्शन और परिवार जन के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। पुसौर छेत्र से ही अन्य टॉप 10 में आये छात्र शिवम साहू 95.40%, एकांत प्रधान 95% एवं नीति पांडे 94.7% एवम दसवीं में टॉप टेन में कुमारी कुसुम साव ने दसवां स्थान लाकर रायगढ़ जिले एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जिले के उक्त टॉपरो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री गोल्डी नायक (प्रेस संपादक) ने बताया कि रायगढ़ जिले के लिए बहुत ही गौरव पूर्ण हर्ष का विषय है, की एक साथ 10वीं और 12वीं के इन छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई सारंगढ़ विधान सभा के बरमकेला मोना मोर्डन स्कूल की छात्रा और पुसौर के छात्रों ने आज नया इतिहास रचा है। दोनों छात्राओं के टॉप करने पर सारंगढ़ विधान सभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने शुभकामनाएं दी और कहा कि 12वीं और 10वीं में रायगढ़ जिले से पूरे प्रदेश में टॉप करना ऐतिहासिक क्षण है एवं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है साथ ही उन्होंने स्कूल के संचालकों, प्राचार्य शिक्षकों तथा परिवार जन को भी शुभकामनाएं प्रेषित की है।