CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ आत्मानंद स्कूल में विधायक ने किया छात्राओ को साइकिल वितरण

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

स्वामी आत्मानंद स्कूल का विधायक व जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, रुके कार्य को पूर्ण करने के निर्देश

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सरस्वती योजना के तहत सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने लाभान्वित छात्राओं को साइकिल वितरण किया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला महामंत्री गोल्डी नायक, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष कांग्रेसी कार्यकर्ता बीआरसी शोभाराम पटेल और सुदीप्तो प्रधान प्रचार्य शिक्षक स्टॉप उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर सारंगढ़ विधायक ने साइकिल वितरण के पूर्व स्कूल बिल्डिंग, कमरों, लैब, स्टाफ रूम एवं वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, रुके हुए कार्यों को संबंधित विभाग को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साइकिल वितरण में छात्राओं ने विधायक जी जिलाध्यक्ष और अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने भूपेश बघेल जी के द्वारा खोले गए आत्मानंद इंग्लिश स्कूल की प्रशंसा की, वहां के शिक्षा स्तर और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और साथ ही सरस्वती योजना में छात्राओं को मिलने वाले साइकिल से उनके आवागमन में सुविधा होने की बात कही। सारंगढ़ की विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप को यह साइकिल से आवागमन में सुविधा मिलेगी समय की बचत होगी भूपेश सरकार ने आत्मानंद स्कूल का तोहफा देकर हर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के द्वार खोले हैं। आप सभी अच्छे से शिक्षा ग्रहण करें। अच्छी शिक्षा और सुविधाओं को देखकर आज जो लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं पढ़ाना चाहते थे आज ऐसे लोग एडमिशन के लिए कतार बद्ध नजर आ रहे हैं, भूपेश सरकार ने सरकारी स्कूलों और वहां की शिक्षा स्तर को बदल एक नया इतिहास रचा है। उक्त अवसर पर धीरज बहीदार पूर्व एल्डरमैन नपा, महेंद्र गुप्ता पूर्व युंकाध्यक्ष, राजकमल अग्रवाल पूर्व जिला महासचिव, मितेंद्र यादव, हेमंत चंद्रा, नवीन यादव, रामेश्वर चंद्रा, धनेश भारद्वाज, अरुण निषाद पत्रकार के साथ प्राचार्य सुदीप्तो प्रधान, शोभाराम पटेल बीआरसी, भरत देवांगन, कौशल ठेठवार, तुलसी देवांगन, नेहा सिंह ठाकुर, तोषी वर्मा, बजरंग आदित्य, प्रकाश जयसवाल, लुधिया चौहान, चौहान सर एवं अन्य शिक्षक स्टाफ तथा छात्राएं शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button