CHHATTISGARHSARANGARH

मुड़ा तालाब गहरीकरण का श्रीफल फोड़ पूजा अर्चना कर श्रीगणेश किया गया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

मुड़ा तालाब गहरीकरण का श्रीफल फोड़ पूजा अर्चना कर श्रीगणेश किया गया

सारंगढ़ न्यूज़/स्थानीय मुडा तालाब के गहरीकरण का श्री गणेश आज विधायक प्रतिनिधि श्री अजय बंजारे वरिष्ठ नेता श्री सूरज तिवारी के कर कमलों से संपन्न हुआ विदित हो कि मुडा तालाब के लिए शासन ने राशि आवंटित की थी लेकिन उसमें गहरीकरण का एस्टीमेट नहीं था जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पर ध्यान देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने अथक प्रयास करके स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार के समक्ष गहरीकरण के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की उनकी मांग पर विधायक महोदय एवं जिला अध्यक्ष महोदय ने कलेक्टर रायगढ़ से मांग की एवं डीएम एफ फंड राशि आबंटित करने की मांग की कलेक्टर रायगढ़ सारंगढ़ विधायक के मांग पर तत्काल 19 लाख रुपया मुडा तलाब के गहरी करण के लिए आवंटित कर दिए गहरीकरण कार्य होते देख समस्त नगरवासियों में हर्ष का माहौल है और भविष्य में नगर में जल स्रोत बढ़ने की बहुत संभावना है नगर वासियों ने गहरीकरण करवाने के लिए विधायक महोदय अरुण मालाकार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे का आभार प्रकट किया है आज गहरीकरण का कार्य तेजी से प्रारंभ होने के साथ ही उन विध्न संतोषी व्यक्तियों के मुंह पर ताला भी लग गया है जिन्होंने सारंगढ़ के हर विकास कार्यों में रोडा लगवाने का असफल प्रयास किया है उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी,पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष,अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नपा ,शंकर चंद्रा पार्षद प्रतिनिधि,भोले कांग्रेसी नेता,चंद्रकांत जायसवाल, मनोज आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button