सारंगढ़ जिला उद्घाटन के ऐतिहासिक दिन में घर-घर में रंगोली,प्रकाश व्यवस्था कर जलाएं दीप – गोल्डी नायक
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
62 वर्ष पुरानी मांग हुई पुरी सारंगढ़ में दशहरा और दिपावली जैसा माहौल
भूपेश जी ने गौर किया एक जिला और किया,,, वर्षों पुराना नारा हो गुंजायमान
जिला संघर्ष समिति और सारंगढ़ वासियों के लंबा संघर्ष के दौर का है सम्मान
सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग लगभग 62 वर्ष पुरानी मांग रही है यह मांग ऐतिहासिक हो जाती है क्योंकि इसके लिए लंबा संघर्ष सारंगढ़ वासियों ने किया है सारंगढ़ संघर्ष समिति के बैनर तले लगभग 2 पीढ़ी ने इस संघर्ष में हिस्सा लिया, कई पार्टी कई नेता कई सीएम आऐ घोषणाएं की वादा किया लेकिन यह संघर्ष यह मांग हमेशा अधूरी रही।गौरतलब हो कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ नया जिला की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सौगात दी है, आज जिला कार्यालय भवन का उद्घाटन करने सारंगढ़ की जनता के बीच पधार रहे है, जिनका सर्व समाज और सारंगढ़ अंचल के हर जनमानस इनके अभिवादन की तैयारी कर रहे हैं। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के उद्घाटन पर सारंगढ़ की जनता घर-घर दिए जलाए रंगोली बनाएं घरों में रोशनी करें दशहरा और दिवाली जैसा चारों तरफ माहौल बने यह एक ऐसा खेल है जो वर्षों पुरानी मांग के पूरे होने के सपने को पूरा करता है।