जिला कलेक्टर एवं एसपी ने ली पत्रकार वार्ता
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ न्यूज़/आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में सारंगढ़ अंचल के पत्रकारों का जिला कलेक्टर डी राहुल वेंकट एवं जिला पुलिस कप्तान एसपी राजेश कुकरेजा जी ने बैठक आहूत कर मीडिया जगत से परिचय लिया उक्त बैठक में दोनों अधिकारियों ने पत्रकार साथियों का अभिवादन किया और कहां आगामी समाचार तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जल्द ही जनसंपर्क कार्यालय एवं विभागीय अधिकारियों की नियुक्ति होगी और जो समाचार साथ ही मीडिया से रूबरू होने के लिए 5:00 बजे के उपरांत समय निर्धारित कर आपसी सहयोग की अपील की। जनसंघ समस्या के विषयों को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी अवश्य देवें। कल पत्रकारों ने अन्य विषयो पर जानकारियां दी। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी प्रदेश सचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ, यशवंत सिंह ठाकुर रायगढ़ जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, भरत अग्रवाल, दीपक थवाईत प्रेस क्लब अध्यक्ष, संपादक गण गोल्डी नायक जिला महासचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ, अमितेश केसरवानी, रवि तिवारी, नरेश चौहान, संतोष चौहान, पत्रकार ओंकार केसरवानी, कैज़ार अली, दिनेश जोल्हे, मिलाप बरेठ, आरुन निषाद, गोविंद बरेठ, मणि शंकर जायसवाल, दिलीप टंडन, चन्द्रिका भास्कर योगेश कुर्रे, श्याम पटेल, टार्ज़न महेश, मुकेश कुर्रे, जगन्नाथ बैरागी, कृष्ना महिलाने, प्रवीण थामस, विजय भारद्वाज, प्रकाश तिवारी, प्रकाश जांगड़े, रजनी जोल्हे, हेमेंद्र जायसवाल, समीप अनन्त, रामेश्वर वैष्णव आदि मीडिया के साथी शामिल रहे।