पंजीकृत डाक से आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिला स्तर में सहायक परियोजना अधिकारी, समन्वयक (तकनीकी), कम्प्यूटर प्रोग्रामर, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, लेखापाल, सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य के एक – एक संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु निर्धारित शैक्षणिक अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 23 दिसंबर 2024 को सायं 5:30 बजे तक कार्यालय, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
संविदा रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप जिला कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सूचना पटल तथा जिले के वेबसाईट https://sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है।