गोमर्डा अभ्यारण के किसान ने भूमि पंजीयन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ गोमर्डा अभ्यारण के पिपरदा एवं अचानकपाली के किसान कार्तिकराम नायक व गणेशराम पटेल ने गुरूवार को कलेक्टेड पहुंच कर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी से भेंट कर गुलदस्ता से स्वागत किया वहीं अपनी समस्याओं को बताते हुए गोमर्डा अभ्यारण क्षेत्र के 28 गांव में किसानों के निजी भूमि क्रय विक्रय के पंजीयन पर विगत 25 वर्ष से शासन से लगी रोक की वजह से भूमि क्रय विक्रय का पंजीयन नही होने से हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए कहा कि गम्भीर बिमारी, विवाह कार्यक्रम हेतु धन की आवश्यकता पड़ने पर भूमि का विक्रय करना चाहते हैं लेकिन क्रय विक्रय का पंजीयन नही होने से भूमि को क्रय करने कोई तैयार नही हो रहे हैं यदि कोई खरीदने को तैयार भी होता है तो हम हमारे जमीन को बाजार मूल्य से बहुत कम दर पर बेचने को मजबूर हो जा रहे है जिससे गम्भीर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है पंजीयन नही होने से शासन को भी राजस्व की हानि हो रही है वहीं हमें तेंन्दुपत्ता संग्रहण,जनश्री बीमा योजना, मेधावी छात्रवृत्ति के साथ ही तेंदुपत्ता लाभांश जैसे शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ भी नही मिल पा रहा है किसानों ने निजी जमीन के क्रय विक्रय के पंजीयन करने हेतु आवश्यक पहल करने के साथ ही हमें तेन्दुपत्ता संग्रहण से वंचित करने के एवज में तेंन्दुपत्ता का लाभांश छतिपूर्ति के रूप में प्रदान करने निवेदन किया है।