पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने अभियोजन चिकित्सा एवं एफएसएल अधिकारियों के साथ की संयुक्त बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा दिनांक 30/9/2022 को पुलिस अधीक्षक कक्ष में पुलिस अभियोजन चिकित्सा एवं न्यायालयिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य एफएसएल रिपोर्ट संकलित करने के संबंध में आने वाली विषमताओं के समाधान करना था । उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रकरण की विवेचना एवं न्यायालयिक प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के निराकरण के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ताकि विवेचना को और बेहतर किया जा सके । प्रकरण में जप्त प्रदर्श को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजने के दौरान विवेचको द्वारा की जाने वाली छोटी छोटी त्रुटियों आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं इकाई के थाना प्रभारी गण अभियोजन अधिकारी चिकित्सा अधिकारी तथा न्यायालयिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी उपस्थित थे।