मारवाड़ी युवा मंच बरमकेला का हुआ वार्षिक सम्मेलन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ स्थानीय अग्रसेन भवन बरमकेला में गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ। जिसमें मारवाड़ी युवा मंच के वार्षिक पत्रिका का विमोचन गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया साथ ही युवा मंच के द्वारा भवन कार्यक्रमों हेतु पोडियम भेंट किया गया तत्पश्चात बरमकेला मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्षों गणेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रतन शर्मा, स्व. विजय अग्रवाल, अनिल गोयल, तरुण अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल व रुपेश अग्रवाल का मोमेंटो भेंट देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर युवा समाज सेवी व मारवाड़ी युवा मंच बरमकेला के वर्तमान अध्यक्ष आतिश शर्मा ने कहा कि आज का यह सम्मेलन हमारे बरमकेला मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्षों को धन्यवाद ज्ञापित करने का एक माध्यम है जिन्होंने युवा मंच के नाम को आगे बढ़ाया है और साथ ही स्व.विजय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच बरमकेला को उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों हेतु विशेष रुप से याद किया गया। कार्यक्रम में अग्रसेन सेवा समिति की तरफ से गिरधारी अग्रवाल, सजन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से आतिश शर्मा, नैमिष अग्रवाल, विकास अग्रवाल(विक्की), लोकेश अग्रवाल(राजा), आशुतोष अग्रवाल(जाॅन्टी), शुभम अग्रवाल (हैप्पी), शुभम अग्रवाल(गोलु) और अंकुर अग्रवाल की सहभागिता रही।