शुभम बाजपेयी बने सारंगढ़ यूवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज / लंबे इंतजार के बाद यूवा कांग्रेस के संगठन चुनाव का परिणाम आया जिसमें सारंगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद पर यूवा पार्षद एवम पूर्व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी 4138 वोटो से विजयी हुए।
कांग्रेस के यूवा संगठन में यह लोकतांत्रिक चुनाव ऑनलाइन पद्धति से कराया गया था जिसका परिणाम लगभग 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद आया और परिणाम में शुभम बाजपायी को पूरे विधानसभा में कार्यकर्ताओ के भारी भरकम 5050 वोट प्राप्त हुऐ जिसकी खबर मिलते ही यूवा कांग्रेस,एनएसयूआई के सदस्य उनके निवास स्थान पहुंचने लगे और अपने नए विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं और आतिशबाजी से स्वागत कर मिठाई बाटी फिर ढोल बाजे के साथ जुलूस निकाली शुभम बाजपेयी ने रैली के साथ जय स्तंभ चौक के दुर्गा पंडाल पहुंच कर माता का आशीर्वाद लिया ओर फिर कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर सभी यूवा साथियों का धन्यवाद दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े एवम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने दी शुभकामनाए सारंगढ़ नगर भ्रमण में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे जी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, यूवा पार्षद महेंद्र थवाईत , यूवा सरपंच विजय पटेल, योगेश सोनवानी आशीष नंदे, राजेंद्र वारे, रामेश्वर चन्द्र, विधयक प्रतिनिधि बाबू स्वर्णकार, विकास मालाकार, सौरभ केडिया, विशाल आनंद, धनेश भारद्वाज, प्रशांत पटेल, चारु शर्मा, सौरभ चौहान, कृपा पटेल, सागर दीवान, केशव टंडन, राकेश महंत, आशु ठाकुर, हारून खान, अभिशेक गोपाल, रूपेंद्र दास,बिलाल अहमद, रितिक सिंह, चेतन मिश्र, अविरल यादव, राजा रावत, गोलू तिवारी, ईशान उपाध्याय, हरीश निषाद, उत्तरा निषाद, मनीष महाजन, आता यादव, प्रियांशु केशरवानी, रमन निषाद आदि कांग्रेस परिवार के यूवा साथी उपस्थित थे।