राजीव मितान क्लब नपा सारंगढ द्वरा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के खेल समारोह का हुआ आयोजन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
नन्हे बच्चों के साथ युवाओं ने भी रस्साकशी पिट्ठुल गिल्ली डंडा भौरा जैसे खेलों में लिया हिस्सा
सारंगढ़ न्यूज़/ पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का निर्माण कर युवाओं को धार्मिक सांस्कृतिक कीड़ा जैसे क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने की मंशा से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पारंपरिक खेलो जिसमें पिट्टूल बाटी(कांचा), संखकी, गिल्ली डंडा, भंवरा, फुकड़ी, बिल्लस, कबड्डी, लम्बी कूद, रस्सा कसी अन्य खेलो का आयोजन किया जा रहा है जहां सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में बने 5 युवा मितान क्लब के सदस्यों ने मिलकर उक्त आयोजन को खेल भाटा स्टेडियम मे आयोजित किया जहां नगर पालिका सीएमओ जीवन यादव उपयंत्री क्रीड़ा अधिकारी कौशल ठेठवार मोहन केवर्थ बतौर सहयोगी, त्रिलोक मैत्री, संतोष आत्म पूज्य, संतोष महंत पीटीआई, राम सिंह ठाकुर, बबलू बहिदार कमल यादव रामेश्वर चंद्रा महेंद्र थवाईत का विशेष सहयोग रहा। उक्त आयोजन में सभी छोटे बड़े छात्र – छात्रा और युवाओ ने अपनी बहुत हि रुचि दिखाई सभी खेलो में बड़ – चढ़ कर भाग लिया और सरलता से खेले और सफलता पूर्व के अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री कमल कांत निराला पार्षद किशोर निराला पार्षद प्रतिनिधि अश्वनी चंद्रा राजकमल अग्रवाल राजेंद्र बारे रवि तिवारी अरुण निषाद योगेश मनहर राकेश धनेश भारद्वाज हर्ष यादव नवीन यादव शाहजहां खान विकास मालाकार कुर्रे जी यादव सर आदि गणमान्य जन छात्रों युवाओं बच्चों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।