श्रीमद्भागवत,नवधा रामायण एवं गुरुघासीदास कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं अनिका बिनोद भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के ग्राम परसदा बड़े में श्रीमद्भागवत कथा डिपापारा साथ ही ग्राम चांटीपाली के नवधा रामायण एवं नाचनपाली में गुरुघासीदास कार्यक्रम में जिला पंचायत रायगढ़ सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज सम्मिलित होकर अपने क्षेत्रवासियों की सूख समृद्धि के लिए बांके बिहारीलाल जी प्रभु श्रीराम जी एवं परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जी से प्रार्थना करते हुए सभी को कार्यक्रम के लिए बधाई दी तीनों स्थानों में साथ रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अध्यक्ष एवं महासचिव युवा कांग्रेस बिनोद भारद्वाज, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ महासचिव सागर दीवान, इराक टण्डन, दीपक दीवान, सरपंच परसदा बड़े कृति भागीरथी यादव, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश साहू,देवचरण साहू उपसरपंच लेन्ध्रा,ताकेश्वर साहू,कमल कोशले,लखन कोशले,राज टंडन, उत्तम कोशले,चांटीपाली सरपंच प्रतिनिधि शिव टंडन,सचिव भिराम,मनोज साहू, मुरली साहू, विशम्भर साहू, अघोरी साहू, श्यामलाल एवं तीनों गाँव में जनसमुदाय सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित रहे।