न्यायमूर्ति दीपक तिवारी ने अधिवक्ताओं को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
सफलता के मंत्र – जुनून,धैर्यता, दृढ़ता , विनम्रता, सभ्यता और अपने मूल्यों की रक्षा करना- न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी
न्याय संगत कार्य करना और जनहित तथा सारंगढ़ का विकास मेरी प्राथमिकता – विजय तिवारी अध्यक्ष
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ सत्र जिला न्यायालय परिसर में नव नियुक्त जिला अधिवक्ता संघ की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को आयोजित हुया, शपथ समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र जैन प्रधान जिला एवं न्यायाधीश रायगढ़, अध्यक्षता विजय कुमार तिवारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ की उपस्थिति में शपथ समारोह का गरिमामयी आयोजन हुआ और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
सारंगढ़ अधिवक्ता संघ ने शपथ कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि न्यायमूर्ति का आत्मीय स्वागत किया। मंच के समक्ष विराजमान सम्माननीय श्रीमती दीपक तिवारी, सुश्री राधिका सैनी अपर सत्र न्यायाधीश, अमित राठौर विशेष न्यायाधीश पास्को, कुमारी पारुल श्रीवास्तव अपर सत्र न्यायाधीश, निकशन डेविड लकड़ा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सारंगढ़, सीजीएम रायगढ़ अभिनव डहरिया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग २, भू राज ग्वाल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग २, भटगांव न्यायधीश को
गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय अभिवादन कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
माननीय न्यायमूर्ति जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा में विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी ने अपने अधिवक्ता संघ को मंच से संबोधित करते हुए अधिवक्ता के सकारात्मक पहलुओं पर अपनी बात रखते हुए बोले हमें अपना कर्म करना है हम अधिवक्ता मर्यादा में रहकर काम करते हैं । संघ के पदाधिकारी के रूप में नव निर्वाचित शपथ लिए हैं यह अधिवक्ता संघ सामान्य संघ नहीं है, यह विशाल संगठन है जो जिलास्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है इसका एक ही ध्येय है विधि के शासन को बनाए रखना लोकतंत्र का प्रहरी है जो संवैधानिक पद में रहते हुए समाज में अशिष्ट प्रदान करता है हिंसा न हो, अन्याय न हो, समाज में अराजकता न हो, विधि के परस्पर न्याय के रास्ते समन्वय बना रहे उसका नाम संघ है अपनी बात रखते हुए उन्होंने आगे ये भी कहा हमें हर व्यक्ति के गरिमा को बनाए रखना हमारा संवैधानिक लक्ष्य है।हमें अपना कर्म करना है हम अधिवक्ता मर्यादा में रहकर काम करते है। उन्होंने दो कहानी के माध्यम से सत्य को कैसे परखना है यह बात कहते हुए सफलता के मूल पांच सूत्र बताए जिसमें तड़प, जुनून, धैर्यता , दृढ़ता, विनम्रता, सभ्यता और अपने मूल्यों की रक्षा करें। नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करता हूं और समस्त उपस्थित जन का धन्यवाद। न्यायमूर्ति जी ने अपने उद्बोधन में विजय तिवारी जी के कार्यशैली तथा सारंगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्ध नारायण नंदे, रोहित कुमार पटेल, राम कुमार चौधरी, सुभाष नंदे, आई पी पटेल, भारत भूषण जोल्हे जी के सेवा कार्य की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि जितेंद्र जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ ने कहा अधिवक्ता न्याय के रास्ते में चलते हुए न्याय संगत कार्य करें उक्त गरिमामयी कार्यक्रम की सफलता पर मैं आप सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय के समक्ष कुछ बोल सकूं यह मेरे लिए गौरवशाली पल है, तहसील अध्यक्ष जिला अध्यक्ष तक के कार्यकाल में अधिवक्ता संघ चेंबर और जनहित के कई कार्यो में मेरी टीम और हम अधिवक्ता साथियों की अहम भागीदारी रही। उन्होंने अपने कार्यकाल के कार्यों की जानकारी देते हुए न्याय संगत कार्य करने तथा जनहित और सारंगढ़ विकास के हित को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने अतिथियों का उपस्थित अधिवक्ता एवं गणमान्य जन तथा मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सचिव कुलदीप राज पटेल एवं मंच का सफल संचालन प्रवक्ता दीपक कुमार तिवारी तथा अभय मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम के शपथ ग्रहण समारोह में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के नव निर्वाचित पधाधिकारी गण में अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जाटवर, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती सीमा नंदे, सचिव कुलदीप राज पटेल, सहसचिव सहेस किशोर रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गोपाल, ग्रंथपाल गितेन्द्रधर दीवान, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव अश्वनी चन्द्रा, प्रवक्ता दीपक कुमार तिवारी, कार्यकारणी सदस्य भरतलाल टाण्डे, खेमराज सिदार ओमप्रकाश बेहार, राजेश कुमार बरेठ केशव प्रसाद जायसवाल, मनोज कुमार अनंत, श्रीमती सीमा यादव विशेष रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम में सारंगढ़ के गौरव वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्ध नारायण नंदे जी, रोहित कुमार पटेल, रामकुमार चौधरी ईश्वर पटेल भारत भूषण जोल्हे, एल पी आदित्य, लाल मनी त्रिपाठी जिलाध्यक्ष रायगढ़, लोकनाथ केशरवानी सचिव, भट्ट भटगांव अध्यक्ष, बिलाईगढ़ अध्यक्ष, एल के पटेल निर्वाचन अधिकारी, नर्मदा तिवारी सहायक निर्वाचन अधिकारी को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सा अधिकारी एफ आर निराला सीएमओ, डॉक्टर सिदार जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल, जिला महिला बाल विकास अधिकारी राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष श्रमजीवी संघ, यशवंत सिंह ठाकुर, कमल चौहान केज़ार अली, अरुण निषाद, ओंकार केसरवानी, संजय मानिकपुरी, सुभाष जायसवाल एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण टी आर पटेल, मनीष तिवारी, देवेंद्र नंदे, प्रफुल्ल तिवारी, अरुण केशरवानी, हेमलता देवांगन मैडम, अशोक उपाध्याय, गोपाल उपाध्याय, देव कहार,
प्रकाश चौधरी, आशीष मिश्रा, साहेब कोसले, पोलेश्वर बनज, धनेश लहरे, दुलार पटेल, टी आर कुर्रे, आर पी साहू, झाडूराम बरेठ, योग प्रकाश चौधरी, अनुरोध पटेल, राजू ठाकुर, भोगेंद्र मनहर, मोजेस पटेल, आकाश चौधरी, सेतु बरेठ, विशेष रूप से शामिल रहे।