थाना कोतवाली सारंगढ़ की कार्यवाही
“प्रखरआवाज@न्यूज”
लापरवाह वाहन चालक के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर भेजा जेल
आरोपी के वाहन स्विफ्ट डिजायर को किया जप्त
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ पुलिस 30/9/2022 को थाने में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम चिखली ओवर ब्रिज के नीचे एक स्विफ्ट वाहन द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को एक्सीडेंट कर दिया गया है सूचना पर थाना प्रभारी विजय चौधरी स्टाफ के साथ घटनास्थल को रवाना हुएl जहां मौके पर पाया कि वाहन क्रमांक सीजी 13 यू 8232 के वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चला कर नशे की हालत में बुजुर्ग दंपत्ति की झोपड़ी में ही स्विफ्ट वाहन को चढ़ा दिया जिससे झोपड़ी में रह रहे लालू राम चौहान पिता दयाराम चौहान उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई l घटना कारीत करने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया l पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव को ससम्मान जिला अस्पताल पहुंचाया गया l मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ पर पता चला कि वाहन को घोठला बड़े निवासी गुपेश पटेल चला रहा था जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम घोटला बड़े रवाना हुई जहां आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी समेत भागने का प्रयास करने लगा जिसे पीछा कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया l आरोपी को हिरासत में लेकर थाना सारंगढ़ लाया गया जहां प्रार्थी दरस राम चौहान निवासी चिखली की रिपोर्ट पर गैर जमानती धारा 304 भादवी 185 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी गुपेश पटेल पिता कामतानाथ पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी घोटला बड़े थाना सारंगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव प्रधान आरक्षक मिरी आरक्षक कृष्णा महंत आरक्षक ।