SARANGARH
पूर्व शिक्षक जीवन लाल यादव जी का निधन,,,,
सारंगढ़ नगर व यादव समाज में शोक व्याप्त,,,
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर के प्रतिष्ठित जन पूर्व शिक्षक जीवन लाल यादव जी का आज निधन हो गया। 81 वर्ष की आयु में जीवन लाल यादव जी अपने पुत्र पुत्रियों व परिवार जन को रोता बिलखता छोड़ गए।
गौरतलब हो, कि प्रकृति के प्रति प्रेमी और खेलों को हमेशा बढ़ावा देने वाले पूर्व शिक्षक जीवन लाल यादव जी खेल प्रशिक्षक फकीरा यादव जी के पिता थे, उनके निधन पर सारंगढ़ के गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और परिवार जन ने शोक व्यक्त किया है। सारंगढ़ नगर में तथा यादव समाज में शोक की लहर है, आज सुबह उनके गृह निवास राजापारा सारंगढ़ से निकलकर पैलपारा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा।