
रायपुर | छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत सरपंच और पंच पदों के लिए उम्मीदवार आज दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होंगे, जिसमें 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 पंच पदों के लिए मतदान होगा।
नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की है। पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों की भारी संख्या में भागीदारी की संभावना जताई जा रही है, जिससे क्षेत्रीय राजनीति में नई हलचल देखने को मिल रही है।