CHHATTISGARHSARANGARH
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कोसीर में बाल -दिवस पर लगा मेला बच्चों में दिखा उत्साह बेच रहे पकवान
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ कोसीर मुख्यालय के सरस्वती शिशु मन्दिर हाई स्कूल में आज बाल -दिवस मनाया गया ।बाल दिवस पर्व पर बाल मेला का आयोजन रखा गया है । मेला को लेकर बच्चों में उत्साह दिखाया । बच्चे अपने -अपने घर से पकवान बनाकर स्कूल ले गए हैं और पकवान बेच रहे है। वही बच्चे अपने सहपाठियों से पकवान खरीद कर पकवान का आनन्द ले रहे हैं। पकवान में भजिया ,रसगुल्ला ,पापड़ ,बिस्किट ,गुजहा ,चॉकलेट ,अमरूद बेचते नजर आए । मेला में संस्था प्रमुख बेदराम रत्नाकर , वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे ,स्वतंत्र पत्रकार तुलसी लहरे ने मेले में पहुंच कर बच्चों का उत्साह वर्धन किये । वहीं स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों से पकवान ख़रीदद्दारी कर पकवान का आनन्द उठाये ।