
जिला बनाना जिसका भी प्रयास हो लेकिन उसे सवारेंगे हम – ओपी चौधरी
ओपी भैया की गारंटी में साथ मिलकर करेंगे जिले का विकास – संजय भूषण पांडे
आप सबके साथ जिले की विकास का संकल्प – अजय जवाहर नायक
खुद मंत्री ने दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को मंच में आमंत्रित कर साथ विकास करने की कही बात, पक्ष – विपक्ष का जीत दिल
वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संपत अग्रवाल बसना विधायक ने दी बधाई
जिला पंचायत सदस्यों के शपथ के हजारों लोग बने गवाह मंच और कार्यक्रम स्थल पड़ा छोटा
गुरु जी के नारेबाजी की होती रही चर्चा
सारंगढ बिलाईगढ़ । जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा जिला पंचायत स्थापना और प्रथम कार्यकाल के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम वित्त मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि और संपत अग्रवाल विधायक बसना विशिष्ट अतिथि के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
देव प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद छत्तीसगढ़ राजकीय गीत से कार्यक्रम का गरिमा में रूप से शुभारंभ हुआ जिला प्रशासन में आगंतुक मुख्य अतिथि के साथ सभी अतिथियों और निर्वाचित पदाधिकारी और गणमान्य जनों को पुष्प कुछ भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया। प्रथम सम्मिलन के कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय नायक और निर्वाचित अन्य 12 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि – जिला के मुताबिक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ विकास नहीं कर पाया है। अभी कलेक्टर कार्यालय का संयुक्त भवन, एसपी कार्यालय सहित अन्य जिला स्तरीय कार्य बाकी है, जिसे पक्ष और विपक्ष के सभी नागरिकों पदाधिकारियों और प्रशासन को मिलकर काम करना है। इससे निश्चित ही विकास होगा।
भले ही आप हम कहते हैं वित्त मंत्री मगर महतारी वंदन योजना में करोड़ों महिला माता बहने की करोड़ों रुपए की राशि को एक ही दिन में एक साथ भेजना बहुत बड़ा टास्क है इसके लिए दिन और रात भर जागना पड़ता है कठिन परिश्रम करना पड़ता है भले ही दिन और रात एक करना पड़े माता बहनों की राशि सही समय में उनके खातों में पहुंचने का हमने बीड़ा उठाया है
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय की डबल इंजन सरकार गांव गरीब किसान मजदूर सभी वर्गों के लिए विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है उन्हें लाभ पहुंचा रही है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ को भले ही नवीन जिला किसी के प्रयासों से बनाया गया हो लेकिन उसे संवारने और मूर्त रूप देने का काम हम ही करेंगे।
सारंगढ़ में विकास की गति का पहिया आगे चलेगा। संजय पाण्डेय जी और अजय जवाहर नायक जी और सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जिला प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर साहब एसपी साहब सीईओ साहब सभी आगंतुक गणमान्य जन कार्यकर्ता गण मीडिया के साथियों का आभार।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में सभी मंचासीन अतिथियों और पधारे गणमान्य जनों का अभिवादन करते हुए संस्कृत के श्लोक से अपना उद्बोधन प्रारंभ किया, उन्होंने कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी जी को विकास पुरुष कहकर उनके दानसरा में प्रथम उद्बोधन को जीत का सूत्रपात बताया, कहा हम सब के साथ सारंगढ़ की जनता आप पर विश्वास जताई है सारंगढ़ को संवारना विकास के रूप में आगे ले जाना अब आपकी जिम्मेदारी है। शिक्षा और खेल के क्षेत्र सर्व सुविधा युक्त खेल स्टेडियम, ग्रामीण विकास के साथ नालंदा पुस्तकालय और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं सारंगढ़ में हो।
उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने कहां की जिले वासियों ने जो आशा रखी है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे आप भैया का साथ और आप सभी का विश्वास की राह पर हम आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री परिमाण ने सभी को उनका दायित्व सोप और मंच का सफल संचालन समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक विनय तिवारी एवं डॉ आर बी तिवारी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक केराबाई मनहर, शमशेर सिंह, डॉ जवाहर नायक, विजय अग्रवाल, गुरपाल सिंह भल्ला, ज्योति पटेल, जगन्नाथ पाणिग्राही, भुवन मिश्रा, अजेश अग्रवाल, सुभाष जलान, अरविंद हरिप्रिया, अजय गोपाल, दुर्गा सिंह ठाकुर, टीकाराम पटेल, पाषर्दगण सत्येंद्र बारगाह अमित तिवारी मयूरेश केसरवानी,
श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, पवन अग्रवाल राकेश पटेल हरिनाथ खूंटे अरविंद खटकर देवेंद्र रात्रे मीरा जोल्हे वैजयंती लहरे विलास सारथी देव कुमारी लहरे निर्मला बंजारे अनुपमा केसरवानी श्रीमती ठाकुर टीकाराम पटेल दुर्गा सिंह ठाकुर अमित अग्रवाल निखिल केसरवानी मनोज जायसवाल समीर संगीत सिंह प्रकाश अग्रवाल सोनू छाबड़ा चिंता साहू बरत साहू एस कुमार यादव जीवन रात्रे अवधेश ठेठवार हसन खान प्रहलाद आदित्य जय बानी दीपक तिवारी अतुल यादव विजय भूषण राजू भूषण राकेश पांडे विकास थवाईत राजा गुप्ता नयन बेहार बिंशु शर्मा अक्षत स्वर्णकार टिनी ठाकुर आकाश ठाकुर जनपद सदस्य गण सरपंच गण पत्रकार गण कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे सहित पक्ष विपक्ष के सदस्य, निर्वाचित सदस्यों के परिजन उपस्थित थे।
प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम में कुछ ऐसी भी घटना हुई है कि – जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन भूल से संजय भूषण पांडे के बाद चार अन्य महिलाओं को भी अध्यक्ष की शपथ दोहरा गए यह ठीक है कि सदस्यों ने अध्यक्ष ना बोलकर सदस्य के रूप में ही शपथ लिए वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओपी चौधरी वित्त मंत्री के द्वारा दर्शक दीर्घा पर बैठे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को मंच पर बुलाया, जिसमें घनश्याम मनहर , सूर्यकुमार तिवारी , संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू और गोल्डी नायक इनके द्वारा चौधरी जी को पुष्प गुच्छ भी भेंट किया गया
इससे ऐसा लगा कि – मानों कांग्रेस के पांच विकेट गिर गए हो ? पर ओपी चौधरी ने अपने भाषण में स्पष्ट शब्दों में यह बात कह दी कि -जिले के विकास के लिए पक्ष और विपक्ष के सभी पदाधिकारी और प्रशासन को मिलकर काम करना है। मंत्री ओपी चौधरी के साथ चलो करो विकास की इस नई परंपरा का सभी ने खूब सराहना की।
पूरे कार्यक्रम में मजेदार घटना यह भी रही की कलेक्टर धर्मेश साहू , अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे , जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन और पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के साथ ही साथ हजारों की भीड़ में शिक्षक चौख लाल पटेल भाजपा जिंदाबाद, ओपी भैया जिंदाबाद के नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा था । जिसकी पत्रकारों ने वीडियो ग्राफी भी की है देखना यह है कि – शिक्षा विभाग उक्त नेता नुमा शिक्षक पर क्या कार्यवाही करता है