CHHATTISGARHSARANGARH
एसडीओपी स्नेहिल साहू पहुंचे डोंगरीपाली धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ स्नेहिल साहू द्वारा थाना डोंगरीपाली का आकस्मिक निरीक्षण कर थाने के अपराध, मर्ग, लम्बित शिकायत की समीक्षा की गई साथ साथ सुरक्षा संबंधी तथा थाने के रखरखाव का जायजा लिया गया, एसडीओपी स्नेहिल साहू के द्वारा उड़ीसा से लगे सरहदी ग्रामों का दौरा किया गया तथा बिरनीपाली अंतरराज्य चेक पोस्ट, डूमरपाली बैरियर, घोघरा बेरियर, जगदीशपुर बेरियर जाकर यथास्थिति का जायजा लिया गया तथा तैनात कर्मचारियों को चेक किया गया, डोंगरीपाली धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।