छत्तीसगढ़
कोंडागांव: महिला आरक्षक की संदिग्ध मौत, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

कोंडागांव ज़िले के केशकाल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पदस्थ महिला आरक्षक ने अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है, जहां महिला आरक्षक अकेली रहती थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका केशकाल थाने में तैनात थी। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पारिवारिक तथा व्यक्तिगत पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।