अनुशासनहीनता पर कलेक्टर का सख्त रुख: जिला मुख्यालय के तीन संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण, दर्जनों कर्मचारी लापरवाह पाए गए

बिलासपुर। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मंगलवार सुबह प्रशासनिक अनुशासन और समय पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय, जिला अस्पताल और करपात्री स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए मौके पर ही शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत में 42 कर्मचारी देर से पहुंचे
जिला पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने उपस्थिति रजिस्टर की गहन जांच की। जांच में यह सामने आया कि कुल 42 कर्मचारी निर्धारित समय के बाद कार्यालय पहुंचे थे। इस पर कलेक्टर ने सभी के नाम के सामने टीप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। कुछ कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर क्षमा भी मांगी और आगे से समय का पालन करने का वादा किया।
अस्पताल में भी लापरवाही, ड्यूटी चार्ट लगाने के निर्देश
इसके बाद कलेक्टर वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्सकों, तकनीकी स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। कई कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं पाए गए। कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की शिफ्टवार सूची, नाम और मोबाइल नंबर सहित एक सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए, जिससे मरीजों और परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्कूल में भी निरीक्षण, शिक्षकों को चेतावनी
निरीक्षण के तीसरे चरण में कलेक्टर ने करपात्री स्कूल का दौरा किया, जहां शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई। उन्होंने शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही और समय का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए।
समय की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: कलेक्टर
कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट किया कि शासन का उद्देश्य है कि आम जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें। ऐसे में समयपालन हर कर्मचारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आकस्मिक निरीक्षण होते रहेंगे और लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।