धर्म ज्योतिष

4 जुलाई 2025 : जाने कैसा होगा आपका दिन

मेष : न तो विरोधियों को कमजोर समझें और न ही उनकी सरगर्मियों की अनदेखी करें, मन भी परेशान रहेगा, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे। 

वृष: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा आपकी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में इंस्ट्रूमैंटल होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मिथुन: कोर्ट-कचहरी के किसी काम को निपटाने के लिए समय अच्छा, बड़े लोगों का सॉफ्ट रुख आप की किसी समस्या को संवारने में हैल्पफुल होगा।

कर्क : यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेगा।

सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं और गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करें।

तुला: ध्यान रखें कि उलझनों-झमेलों वाले सितारे के कारण आपका कोई बना बनाया प्रोग्राम न उखड़-बिगड़ जाए। 

वृश्चिक : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा अर्थदशा संवारने वाला, जनरल हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

धनु : राज दरबार के कामों के लिए आपका कोई यत्न अच्छा नतीजा दे सकता है। मान-सम्मान की प्राप्ति। 

मकर: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा। 

कुम्भ : सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला, खान-पान में इन चीजों को यूज न करें, जो तबीयत को सूट न करती हों।

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय कामयाबी तथा संतोष से कटेगा, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button