देश विदेश

एमपी पुलिस में बड़ा फेरबदल : नई गाइडलाइन लागू, 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के थानों में बदलाव

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी की गई नई गाइडलाइन के बाद प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इस गाइडलाइन के तहत पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग और तबादले के नियमों को सख्ती से लागू करते हुए प्रदेश भर के करीब 1100 थानों में पदस्थ 10,482 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय का यह कदम पुलिसिंग प्रणाली को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में उठाया गया है। इसके तहत 43 पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर रक्षित केंद्रों में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई को ‘लाइन अटैच’ कहा जा रहा है, जिससे विभाग के अन्य कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

क्या है नई गाइडलाइन:
सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि –

कोई भी पुलिसकर्मी एक ही थाने में ज्यादा समय तक तैनात नहीं रहेगा।

पूर्व में तैनात रह चुके पुलिसकर्मियों को उसी थाने या इलाके में दोबारा तैनात करने से पहले विशेष नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

सभी तबादले पूरी पारदर्शिता और नियमबद्ध प्रक्रिया से किए जाएंगे।

इतिहास का सबसे बड़ा तबादला आदेश:
सिर्फ 5 दिनों के भीतर मध्यप्रदेश पुलिस के इतिहास का सबसे बड़ा तबादला आदेश जारी किया गया। आंकड़ों के अनुसार:

इंदौर नगरीय क्षेत्र: 1,029 पुलिसकर्मी

ग्वालियर: 828

भोपाल: 699

जबलपुर: 535

नर्मदापुरम: 372 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

सरकार का मानना है कि इससे पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा और जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ेगी। आने वाले दिनों में गाइडलाइन के तहत और भी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button