भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा शासन से प्राप्त 5 एकड़ भूमि में वृहत वृक्षारोपण समारोह सम्पन्न

पर्यावरण सुरक्षा का बड़ा माध्यम है वृक्षारोपण – कलेक्टर
स्काउट एंड गाइड्स से जुड़ने का अर्थ अनुशासित बनना – एसपी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा 7 जुलाई 2025 को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वृहद पौधारोपण के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, विशिष्ट अतिथि·पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त कलेक्टर प्रकाश सर्वे, सीईओ इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निमिषा पांडेय, एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू एवं महेंद्र केजरीवाल सदस्य भारत स्काउट एवं गाइड थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने की।
सर्वप्रथम पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, शिविर के संचालक लिंगराज पटेल ने आगंतुक अतिथियो का आदमी अभिवादन किया। जिसके पश्चात राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का संपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कहा कि पौधों का रोपण एक नेक कार्य है ,इससे प्रदूषण नियंत्रित होता है। वृक्षारोपण पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने कहा कि जिले की स्काउट गाइड टीम रचनात्मक एवं समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है, स्कूल कॉलेज से हम स्काउट एवं गाइड को जानते आ रहे हैं इनके माध्यम से जुड़ना मतलब अनुशासित बनना है। अब उनकी प्रशिक्षित टीम जंगल में स्काउट गाइड के साथ शिविर कर आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने बताया कि डॉक्टर सोमनाथ यादव के आह्वान पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ सहित सभी जिलों में पौधारोपण किया गया है। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। जिसे हम सबको मिलकर सुरक्षित भी रखना है। महेंद्र केजरीवाल सदस्य ने उक्त कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी और वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र एवं स्काउट एडवेंचर क्षेत्र के कुल 70 एकड़ के चारों ओर नीम, करंज, आम, जामुन आदि का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन राजाराम साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल शिविर संचालक ने किया।
इस कार्यक्रम में बीपीएम नंदलाल इज़ारदार स्वास्थ्य विभाग, सचिव पूनम साहू, संयुक्त सचिव गुणवती साहू, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) लिंगराज पटेल, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) धात्री नायक, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शंकर लाल साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) मीना जांगड़े, सहायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सतरूपा बसंत सहायक मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) भागवत प्रसाद साहू, विकास खंड सचिव बरमकेला राजाराम साहू, सारंगढ़ कन्हैया लाल लहरे, बिलाईगढ़ हेतराम चेलक, स्काउटर गाइडर भगवान प्रसाद बसंत, ओमप्रकाश चौहान, कलेश्वर साहू , समय लाल काठे, हीरालाल पटेल, वृंदा साहू, सचिन सिंह, भाग्य लक्ष्मी, जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर दीपक सिंह, जितेंद्र गुप्ता एवं जिले के समस्त स्काउटर्स, गाइडर्स, स्काउट – गाइड रोवर-रेंजर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया साथ ही स्काउटिंग और गाइडिंग के माध्यम से सेवा, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तर दायित्व की भावना को और अधिक प्रबल करने का आह्वान किया गया।