ससुर की सेवा पर मिली बहु को नौकरी: कलेक्टर ने शारदा थवाईत को सौंपा अनुकंपा नियुक्ति पत्र

आईटीआई सारंगढ़ में चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सौंपा नियुक्ति पत्र, नियुक्ति प्रक्रिया में अधीक्षक और लिपिक का रहा अहम योगदान
समर्पण की मिसाल बनी शारदा थवाईत को मिली सरकारी नौकरी
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 जुलाई 2025।
दिवंगत शासकीय सेवक की सेवा का सम्मान करते हुए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सोमवार को शारदा थवाईत को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्हें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सारंगढ़ में चतुर्थ श्रेणी के पद पर पदस्थ किया गया है। यह नियुक्ति उनके ससुर प्रेमप्रकाश थवाईत के शासकीय सेवा में रहते हुए निधन के बाद की गई है।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में सौंपा गया नियुक्ति पत्र
कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शारदा थवाईत को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे पूरी निष्ठा से अपने कार्य का निर्वहन करें। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के अधीक्षक लक्ष्मीनारायण यादव और स्थापना लिपिक विजय भूमिजन की भूमिका भी विशेष रूप से सराहनीय रही।
परिवार को मिला संबल, समाज को संदेश
स्वर्गीय सुरेश कुमार थवाईत की पत्नी शारदा थवाईत को यह नियुक्ति उनके ससुर की सेवाओं की स्मृति में दी गई है। यह न केवल परिवार के लिए राहत का क्षण है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचायक भी है।