गौठान म गोठ पचपेड़ी में सम्मिलित हुईं सभापति जिला पंचायत अनिका भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ भुपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना गौठान जहां महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए रीपा के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पचपेड़ी में गौठान म गोठ कार्यक्रम में जिला पंचायत रायगढ़ सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज सम्मिलित होकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान के बारे में महिलाओं को मिल रही रोजगार के बारे में विस्तार से बातों को रखीं और साथ ही कृषि, स्वास्थ्य के विषय में में भी लोगों को जागरूक करने की बात कही कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अध्यक्ष एवं महासचिव जिला युवा कांग्रेस बिनोद भारद्वाज,जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रोहित महिलाने, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बी पी सोनी, ए वी एफ ओ रोबिना सिदार, आर एच ओ द्वय किरण जांगड़े एवं जितेन्द्र यादव,सरपंच अंजू भूषन भारद्वाज, उपसरपंच राजेश भारद्वाज, सचिव पंकजनी चौहान, गौठान अध्यक्ष रंजीता भारद्वाज, पंचगण धनेश्वरी महिलाने, सोहन तिर्की, साहेब मति भारद्वाज, ललिता सोनी,हेमकुमारी टंडन, रुकमणी टंडन, भूषण भारद्वाज एवं ग्रामीजन उपस्थित रहे।