सारंगढ़ पत्रकार सम्मेलन में पधारे कैबिनेट मंत्री डॉ शिव कु डहरिया, मंत्री उमेश पटेल एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय का हुआ भव्य स्वागत
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
मंच पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने सामुदायिक भवन एवं पत्रकार भवन की रखी मांग
पत्रकारों के लिए 20 लाख का भवन, एवं एक करोड़ के सामुदायिक भवन की नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने किया घोषणा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ मे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय पत्रकार कार्यशाला एवं रात्रिकालीन कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न राज्यों से उत्तरप्रदेश , गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, ओड़िसा सभी जगहों से कलमबीरों का आगमन हुआ, वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यशाला मे बताया कि पत्रकार के आवाज को दबाने दिन ब दिन पत्रकारों के ऊपर झूठी एफआईआर हो रहे हैं, खबर प्रकाशित करने के लिए कई बड़े जोखिम उठाना पड़ता है पत्रकारों कि सुरक्षा क़ानून लागु करने सरकार से मांग करने कि बात कही। बतादे कि यह कार्यक्रम सारंगढ़ के धरती मे पहली बार भव्य रूप से आयोजित हुई है।
जिसमे शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री, उमेश पटेल केबिनेट मंत्री, चंद्र देव राय संसदीय सचिव, श्रीमती उत्तरी जाँगड़े विधायक, पद्मा मनहर अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, श्रीमती सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, सूरज तिवारी, संजय दुबे, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, विनोद भारद्वाज, वैजयंती नंदू लहरें, विलास सारथी, मंजू लता आनंद, सरिता गोपाल, रामनाथ सिदार, अजय बंजारे प्रकाश तिवारी सहित सभी कार्यकर्त्ता भी शामिल रहे तथा अंतराष्ट्रीय हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे का भी आगमन हुआ, पत्रकारों ने शिव डहरिया को पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने ज्ञापन दिया साथ ही पत्रकार भवन के लिए भी उठी मांग, उक्त मांगों का विधायक उत्तरी जांगड़े जी ने मंच से सारंगढ़ की जनता और पत्रकारों के लिए बात रखी। जिससे नगरिय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने 20 लाख कि भवन देने कि घोषणा किया। जिससे पत्रकारों मे ख़ुशी तो है परन्तु पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने कि बात कहा तथा पत्रकारों के हित के लिए आयोजन किए पत्रकार शाला को पत्रकारों ने खूब तारीफ किया एवं जिलाध्यक्ष नरेश चौहान एवं उनके पूरे टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सभी कलमबीरो को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल संसदीय सचिव चंद्र राय श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं कांग्रेसी नेताओं ने कवि सम्मेलन का जमकर मजा लिया।
विश्राम गृह में डॉक्टर शिव डहरिया कि कांग्रेस नेताओं से मुलाकात एवं चर्चा – सारंगढ़ पान पानी पालगी की पावन नगरी में पधारे नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय डॉ शिव कुमार डहरिया जी के आगमन पर सर्वप्रथम कनकबीरा में कांग्रेस नेता गिरिजा जायसवाल सोसायटी अध्यक्ष ने गाजे-बाजे के साथ उनका अभिवादन किया तत्पश्चात सानीश्वरा में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने स्वागत किया वही अशोका पब्लिक स्कूल के पास नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे एवं पार्षदों के द्वारा मंत्री श्री डेहरिया जी का अभूतपूर्व स्वागत हुआ जैसे ही काफिला लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पहुंचा वहां वरिष्ठ कांग्रेसियों उत्तरी जांगड़े विधायक अरुण महाकाल जिलाध्यक्ष पदमा मनहर आयोग उपाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि घनश्याम मनहर जी की अगुवाई में युवा कांग्रेस के साथी विजय विक्की पटेल, वसीम मोहम्मद, प्रकाश तिवारी, राकेश जाटवर, शाहजहां बेग, राजेंद्र वारे, योगेश मनहर, हर्ष यादव, रामेश्वर चंद्रा, नवीन यादव, हेमंत जी, इंद्रजीत सिंह मेहरा किसान कांग्रेस अध्यक्ष, हारून खान अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, राम सिंह ठाकुर पूर्व युका उपाध्यक्ष, अरुण निषाद पत्रकार आदि के साथ स्वागत अभिनंदन करते माननीय मंत्री जी से सौजन्य मुलाकात की।
उक्त अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, संजय दुबे जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय, सूरज तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि, अनिल अग्रवाल सतपाल बग्गा जयंत ठेठवार संजय देवांगन, गणपत जांगड़े प्रदेश प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, केसरवानी जी, गोपाल जी सरसिवा, ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरमकेला, विष्णु चंद्रा जिला कांग्रेस महामंत्री, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका, किशोर पटेल उपाध्यक्ष जप बरमकेला, पवन अग्रवाल, श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा, श्रीमती तुलसी विजय बसंत सभापति, श्रीमती विलास सारथी सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती मंजूलता आनंद, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद, श्रीमती प्रभा तिवारी एल्डरमैन, सरिता मल्होत्रा, लता जाटवर, हसीना खातून, राधे जायसवाल, परमानद पटेल, बाबूलाल पटेल, खेमराज पटेल, मोहन पटेल, ध्वजाराम पटेल, सुभाष पटेल, अरुण गुड्डू यादव, उमेश केसरवानी, सुनील रावत, गिरजा पटेल, मुन्ना पटेल, राधे चंद्रा, राकेश पटेल जेल समदर्शक प्रमोद मिश्रा, अजय बंजारे, विनोद भारद्वाज, संदीप शर्मा, रमेश खूंटे, अश्वनी चंद्रा, कमल यादव, जीतू गुप्ता, मितेंद्र यादव, बिंटु छाबड़ा, भूपेंद्र सिंह, सुनील जी, जगदीश आजगले मजदूर संघ अध्यक्ष, किशोर निराला, कमल निराला, नंदू मल्होत्रा विकास मालाकार, रामेश्वर यादव, सुनील यादव, महेंद्र थवाईत, शंकर चंद्रा, राजकमल अग्रवाल, दुर्गेश स्वर्णकार, मुकेश जी, धीरज जी, अभिषेक शर्मा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, छात्र नेता सागर दीवान, मिथिलेश गोस्वामी राहुल मैत्री आशु ठाकुर योगेश सोनवानी धनेंद्र साहू शैलेंद्र साहू जनपद सदस्य पार्षद, सरपंच, एल्डरमैन एवं बड़ी संख्या में बरमकेला से गंगा प्रसाद चौधरी मंडी अध्यक्ष, डॉ गोपाल प्रसाद बाघे जिला कांग्रेस प्रवक्ता, बीसीकेशन चौहान जी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष, रोहित नायक पार्षद, राकेश नायक पार्षद, अभिनव अप्पू पुजारी एल्डरमैन, सुशील पटेल सरपंच, धर्मेंद्र चौहान मंडी सदस्य,नोबेल पटेल,सत्या निषाद, डॉ राजेश पटेल, पुरषोत्तम सिदार, दुर्गेश पटेल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनहर निवास पहुंचे मंत्री डॉ शिव डहरिया – पत्रकार सम्मेलन के पश्चात डॉ शिव कुमार डेहरिया सीधे रानी सागर मनहर निवास पहुंचे जहां मनहर दंपत्ति श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर एवं घनश्याम मनहर ने सपरिवार डॉक्टर शिव डहरिया जी का आत्मीय अभिवादन किया मंत्री जी ने परिवार जन से भेंट की उक्त अवसर पर मनहर परिवार ने आगंतुक अतिथियों और कांग्रेस परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था की सभी ने भोजन किया और मंत्री जी से भेंट की।