“खेल मंत्री के प्रभार जिले में खिलाड़ियों को जिला कलेक्टर ने दी सौगात”

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम होगा व्यवस्थित और सुरक्षित
कलेक्टर की पहल से बरसों पुरानी खिलाड़ियों की मांग हुई पूरी
खेलों को बढ़ावा देने खिलाड़ियों को मिलेगी खेल सामग्री
खिलाड़ियों के साथ सारंगढ़ की आम जनमानस भी होंगे लाभान्वित

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद बरसों से रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम अपने बदहाली पर आंसू बहाता आ रहा है। स्टेडियम के रख – रखाव और सुरक्षा को लेकर हमेशा प्रश्न चिन्ह खड़ा रहता है? ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में पधारे जिले के खेल एवं प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा से खेल संघ व नन्हे खिलाड़ियों ने विनम्र आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने खेल भाटा मैदान के चारों ओर सुरक्षित मजबूत तार बैरिकेटिंग करने और मैदान को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश को चंद महीने ही नहीं बिता की जिला कलेक्टर ने खेल सुविधाओं और खेल मैदान का जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ खुद जाकर निरीक्षण किया। खिलाड़ियों के साथ-साथ आम जनता की मांग जिस पर खेलभाटा स्टेडियम में बैरिकटिंग प्रकाश और पानी की सुविधा तथा मैदान के दोनों मुख्य द्वार में मजबूत गेट लगाने और मैदान को व्यवस्थित रखने की अनुकरणीय पहल की गई है।
कहना होगा यह जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी की सारंगढ़ की आम जनता खिलाड़ियों की दृष्टि से अनुकरणीय पहल है। इसके पूर्व लंबे अरसे से खिलाड़ी इन सुविधाओं की मांग करते थक गए थे।
“खिलाड़ियों को मिलेगा खेल सामग्री” – बहुत जल्द नन्हे खिलाड़ियों की उपस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को खेल सामग्री भी प्रदान की जाएगी, जिससे उनका खेल स्तर और अच्छा बन सके और वे जिले का नाम रौशन कर सके।
“क्या कहते हैं वरिष्ठ खिलाड़ी” – जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी त्रिलोक मैत्री जो एक खेल प्रशिक्षक हैं और फुटबॉल क्रिकेट बैडमिंटन टेबल टेनिस जैसे खेलों के महारथी जाने जाते हैं, उनके द्वारा पार्थ अकैडमी में क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण निरंतर दिया जा रहा है, इनका कहना है की खेल संगठनों के साथ हम बहुत सारे अधिकारियों के पास गए नेताओं से मिले इस तरह की पहल जिले में पहली बार देखने को मिली और सभी खिलाड़ी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। निश्चित रूप से खेल एवं प्रभारी मंत्री जी ने अपना वादा निभाया और जिला कलेक्टर ने हर परिस्थितियों को तांक में रख इसे आज मूर्त रूप दे दिया है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।

पूर्व रायगढ़ जिला के क्रीड़ा अधिकारी शेख कासिम (एथलेटिक्स एवं सॉफ्टबॉल ऐशो) ने कहा कि यह खेल भाटा स्टेडियम पूरे जिले और आसपास के क्षेत्र में विशालकाय है। यह हम सब का कर्तव्य है कि हम इसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित रखें मंत्री जी और जिला कलेक्टर इस कार्य के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे।

खेल संघ एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने कहा कि खिलाड़ियों ने छात्राओं ने और हम सभी संगठनों ने एक साथ मिलकर पुरजोर मंत्री जी के समक्ष मांग रखी, जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल जी, सुभाष जलान जी व खेल प्रेमियों ने सात्विक पहल की, मंत्री जी ने बात सुनी, प्रभारी मंत्री जी ने खेल के क्षेत्र को विकसित करने खिलाड़ियों को सुविधा देने और सारंगढ़ की आम जनता को उक्त सुविधा मिले उस दिशा पर बड़ी पहल करते हुए इतिहास रच दिया है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉक्टर कन्नौजे जी ने जो पहल की एक बहुत बड़ी इच्छा शक्ति और बहुत सारी कठिनाइयां को देखते हुए उक्त मांगों को मूर्त रूप दिया है। यह सारंगढ़ की जनता के लिए सौगात है। हम खिलाड़ी इसके बहुत-बहुत आभारी है।

खिलाड़ियों को हमेशा उत्साह वर्धन करने वाले बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे राजेश नायक ने जिला प्रशासन की प्रशंसा की, ऐसी सुविधाओं से सारंगढ़ वांछित था आज जिले के बाद खेल के क्षेत्र में यह बड़ी सौगात है।

खेल अलंकरण से सम्मानित सौरभ यादव व कराटे की दुनिया के शानदार प्रशिक्षक विजेंद्र गुड्डू ने उक्त पहल की प्रशंसा की।

शतरंज एसो से मनोज जायसवाल ने कहा खेल मंत्री जी व जिला प्रशासन की सराहना है, खेलभाटा स्टेडियम को सारंगढ़ के हृदय स्थल की पहचान दी है।

फुटबॉल और बैडमिंटन के जादूगर वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद खलील ने बताया कि यह हम खिलाड़ियों के संघर्ष का प्रतिफल है, मंत्री जी और जिला प्रशासन को बहुत – बहुत आभार सारंगढ़ की जनता और खिलाड़ी इसे सुव्यवस्थित और संजो कर रखें।
