बदली बदली सी नजर आ रही सारंगढ़ कांग्रेस की फिजा, राजनीतिक पंडित लगा रहे कयास
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
छिंद पतेरा में स्वर्गीय ननकी दाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश प्रतिनिधि घनश्याम मनहर
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दया साहू एवं प्रदेश सचिव अरुण गुड्डू यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ हुए शामिल
सारंगढ़ न्यूज़/ बरमकेला के वनांचल क्षेत्र छिंद पतेरा में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि घनश्याम मनहर एवं किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दया साहू ने स्वर्गीय श्रीमती ननकी बाई जी के दसगात्र कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और मृत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब हो कि दिनांक 13/12/2022 को ग्राम पंचायत हट्टापाली के आश्रित गांव छीदपतेरा में स्वर्गीय श्रीमती ननकी दाई जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर मृत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए उनके परिवार जनों से भेंट की उन्हें ढांढस बंधाया। उक्त अवसर पर बरमकेला अंचल के वरिष्ठ कांग्रेसी रोहित नायक, गोपी पटेल, मनोहर जी, डॉ गोपाल बाघे, बिशीकेशन चौहान, राकेश नायक राका पार्षद, बिंटू छाबड़ा आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।
विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष घनश्याम मनहर के विधान सभा क्षेत्र में निरंतर सक्रियता से राजनीतिक पंडित इसके अलग ही कयास लगाए रहे हैं। गौरतलब हो कि नया जिला बनने के बाद सारंगढ़ कांग्रेस की फिजा बदली बदली सी नजर आ रही है। कॉन्ग्रेस पूरी तरह से गुटीय धड़ों में बटी साफ नजर आ रही है। नेताओं के साथ अब कार्यकर्ताओं ने भी राजनीतिक फिजा के बहाव में अपने आपको डालना प्रारंभ कर दिया है वही किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण गुड्डू यादव के दौरे को लेकर भी राजनीतिक पंडित बड़े कयास लगा रहे हैं निश्चित तौर पर कांग्रेस के बड़े चेहरों की वन मैन आर्मी वाली राजनीति अब कई मैन आर्मी नजर आ रही है, जो सारंगढ़ कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के अंदर अब 4 वर्ष के कार्यकाल में कार्यकर्ता अब क्या खोया क्या पाया को लेकर जमकर चर्चा कर रहे हैं और उसका आचरण भी लगा रहे हैं।