महुआ शराब का सरगना राजकुमार साहू चढ़ा अनिल बंजारे के हत्थे
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
200 लीटर महुआ शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री जप्त
सारंगढ़ न्यूज़/ काफी लंबे समय से महुआ शराब के अवैध कारोबार में लिप्त सरगना कहे जाने वाले राजकुमार साहू पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे की गाज गिरी ।मुखबिर की सूचना पर अनिल बंजारे एवम उनकी टीम ने राजकुमार साहू के ठिकानों पर छापेमार कारवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियां जप्त किया है।
गौरतलब है की राजकुमार साहू पर अनिल बंजारे की पहले से ही पैनी नजर बनी हुई थी परंतु राजकुमार इतना चालक है की वह हर बार आबकारी के कारवाई से बच निकलने में कामयाब होता रहा ।लिहाजा देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर आखिरकार अनिल बंजारे एंड टीम को बड़ी सफलता मिली जिसमे उन्होंने राजकुमार साहू को रंगे हाथ धरदबोचा ।
इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे ने बताया की राजकुमार साहू पिछले कई वर्षो से क्षेत्र में महुआ शराब का अवैध कारोबार कर रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर उसके ठिकानों पर टीम के द्वारा दबिश देकर 200 लीटर महुआ शराब एवम महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियां जप्त किया गया है वही आरोपी राजकुमार साहू के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(२)की कारवाई कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया ।