छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला जनपद पंचायत में विकास कार्यों से हटी रुकावट, स्थगन आदेश समाप्त होने पर लौटी रौनक


देवराज दीपक- सारंगढ़।
काफी समय से बरमकेला जनपद पंचायत में जनपद सदस्यों के आपसी मतभेद और खींचतान के कारण क्षेत्र के विकास कार्य ठप पड़े हुए थे। पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि से होने वाले निर्माण कार्यों की सूची को लेकर विवाद गहराता चला गया था। जनपद उपाध्यक्ष ओंकार पटेल समेत 9 जनपद सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि विकास कार्यों की सूची जनता की वास्तविक मांग और प्राथमिकताओं को दरकिनार कर मनमाने तरीके से तैयार की गई है। उनके अनुसार, क्षेत्र के महत्वपूर्ण और जनहितकारी कार्यों को जानबूझकर सूची से बाहर रखा गया और साजिशपूर्वक कार्य योजना तैयार की गई।

इन आरोपों के आधार पर विरोधी पक्ष ने स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया, जिससे विकास कार्य पूरी तरह रुक गए। इस दौरान क्षेत्र की जनता भी विकास कार्यों के ठप पड़ने से निराश हो चुकी थी। कई सड़क, नाली, पेयजल, सामुदायिक भवन और अन्य योजनाएं महीनों तक अटकी रहीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर सारंगढ़ ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच और निरिक्षण किया। सभी तथ्यों, प्रस्तावों और कार्यवाही की पड़ताल करने के बाद, अपर कलेक्टर ने स्थगन आदेश क्रमांक 2700 को समाप्त कर दिया। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि सामान्य सभा में विधिपूर्वक एवं बहुमत से पारित प्रस्ताव को यथावत रखा जाएगा। इस आदेश के साथ ही पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि से प्रस्तावित विकास कार्यों के रास्ते की सभी कानूनी बाधाएं समाप्त हो गईं।

इस फैसले के बाद जनपद अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान समेत 14 जनपद सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने अपर कलेक्टर सारंगढ़ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा 

जनपद सदस्यों ने इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने और सहयोग देने के लिए मोति पटेल,मनोहर पटेल,खगेश्वर रात्रे और ओमप्रकाश पिंटू चौहान का भी विशेष आभार व्यक्त किया। उनका मानना है कि इन सभी के प्रयासों और सकारात्मक सोच से ही यह परिणाम संभव हुआ है।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अब समय है आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर जनता की भलाई के लिए काम करने का। बरमकेला की जनता भी इस फैसले से संतुष्ट है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में लंबे समय से अटके विकास कार्य पूरे होंगे और नए प्रोजेक्ट भी शुरू होंगे। सड़क, नाली, पेयजल, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन जैसे अनेक कार्य अब प्राथमिकता से पूरे होंगे, जिससे जनपद पंचायत बरमकेला का हर कोना विकास की नई रोशनी से जगमगाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button