कु.दिव्या रानी भारद्वाज द्वारा कई शासकीय विद्यालयों में दिया गया कराटे प्रशिक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
रानीलक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत दिया गया प्रशिक्षण
सारंगढ न्यूज़/ कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा /राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ (छ ग) के आदेश क्रमांक / 653 /बालिका शिक्षा /2022-23 रायगढ़ दिनाँक 05/09/2022 के तथा राज्य कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में रानीलक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण अनिवार्यरूप से 30 दिसंबर तक दिया जाना है। उक्त आदेश एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक महंगू दास भारद्वाज के मार्गदर्शन में मार्शल आर्ट खिलाड़ी ,येलो एवं ग्रीन बेल्ट प्रमाण पत्रधारी स्थानीय खिलाड़ी कु.दिव्या रानी भारद्वाज द्वारा संकुल केंद्र साल्हे के मा शा बरभांठा ,साल्हे ,बोरिदा ,रींवापार में माह नवम्बर से उक्त शालाओं में प्रशिक्षण दे रही है। कु. दिव्या रानी भारद्वाज मेधावी कराटे खिलाडी है । एवं श्री फिरत राम भारद्वाज जी व्याख्याता शा उ मा विद्यालय सरसींवा ग्राम छिंद सारंगढ निवासी के सुपुत्री हैं। जो लगातार कराटे के क्षेत्र में विभिन्न जिला स्तरीय /राज्य स्तरीय खेलों में अपनी प्रतिभा से ख्याति प्राप्त की है। शासन के आदेशानुसार माध्यमिक शालाओं में रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण सभी अध्ययनरत बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है। परंतु शासन की उक्त प्रशिक्षण की लाभ बहुत से माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को नहीं मिल पा रही है। जो कि चिंतनीय विषय है। उक्त 30 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु शासन द्वारा 5000 रु.राशि संबंधित प्रशिक्षक हेतु प्रधान पाठकों को जारी किया गया है। पिछले वर्ष लगभग अधिकांश स्कूलों में यह प्रशिक्षण नहीं कराया गया।जिस कारण राशि लेप्स हो गया और उक्त प्रशिक्षण का लाभ छात्राओं को नहीं मिल पाया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। शासन एवं प्रशासन को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए तथा उक्त प्रशिक्षण का लाभ सभी विद्यार्थियों को प्रदाय किया जाने की आवश्यकता है। ताकि बालिकाओं को आत्मरक्षा की प्रशिक्षण जरूर मिलना चाहिए।