वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन के तहत सारंगढ़ में कांग्रेसीयो ने किया कैंडल पैदल मार्च

15 अगस्त को जिला कांग्रेस कार्यालय में होगा ध्वजारोहण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला कांग्रेस कार्यालय प्रतापगंज सारंगढ़ में आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन में भारत माता चौक से कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला।कैंडल मार्च करते हुए कांग्रेसी भारत माता चौक से नया तालाब रोड आजाद चौक होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचे जहां उन्होंने कैंडल जलाकर सांकेतिक रूप से नरेंद्र मोदी के भाजपा के द्वारा चुनाव में किया जा रहे वोट चोरी को लेकर सरकार को गद्दी छोड़ने की बात कही। कांग्रेस नेताओं ने वोट चोरी बंद करो लोकतंत्र की हत्या बंद करो के गगनचुंबी नारे लगाते हुए पैदल कैंडल मार्च किया। भारत माता चौक मैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने कहा कि प्रदेश सरकार में राहुल गांधी जी के कुलसी के बाद हर जिलों में वोट कर गाड़ी छोड़ आंदोलन का शंखनाद किया है जिस तरह से फोटो की चोरी कर लोकतंत्र के चुनाव में जीत हासिल कर सकता में बैठने की बड़ी साजिश रची जा रही है अब इसका खुलासा हो गया है और वोट चोरी करने वालों को गाड़ी छोड़ देनी चाहिए। पूर्व विधायक पद्मा मनहर ने उक्त आंदोलन को वृहद रूप देने की बात कही। डॉक्टर मेनका देवी सिंह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने कहा किया सरासर लोकतंत्र की हत्या है फर्जी वोटो से सरकार बनाई जा रही है। प्रदेश सचिव सरिता मल्होत्रा ने कहा कि किस फार्मूले से और किस तरह से डबल इंजन की सरकार बन रही है यह अब जनता को समझ आ रहा है। जय स्तंभ चौक में कांग्रेसियों के काफिले कैंडल जलाकर पैदल मार्च करते पहुंचे जहां क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी भी शामिल हुई और उक्त आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार सरिता गोपाल जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल रहे। उक्त कार्यक्रम में पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष, पवन अग्रवाल नगर अध्यक्ष, सूरज तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि, संजय दुबे, नंदकिशोर गोयल, गोल्डी नायक, विष्णु चंद्र, विनोद भारद्वाज जिप सदस्य, रबिंद्र नंदे, नितीश बंजारे, राकेश पटेल, विक्रांत थवाईत, मितेंद्र यादव, शाहजहां खान, रमेश खूंटे, लालू थवाईत, बिजेंद्र गुड्डू यादव, भूषण भारद्वाज पार्षद सरसीवा, रमेश सोनी पार्षद प्रतिनिधि कमलेश जायसवाल सरपंच, कमलकांत यादव, नागेश्वर महंत, अश्विनी चंद्र, राजू यादव, पीतांबर देवांगन, दुर्गेश अजय, सतीश श्रीवास, मो वसीम, राकेश जाटवर, दुर्गेश पटेल, जनक जी, दुर्गेश स्वर्णकार, चिंटू स्वर्णकार, राजेंद्र वारे युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष, रामेश्वर चंद्र, जितेंद्र पुराइन, राम सिंह ठाकुर, शाहजहां बेग, श्रवण थूरिया, तारकेश्वर टांडेल, हेमंत चंद्र, धनेश भारद्वाज, राहुल मैत्री, अजय निषाद, विजय यादव, श्रीवास जी, दीपक साहू, विकास कोसले, गणेश सिदार, राम नारायण पंकज, द्वास कुर्रे, पीतांबर साहू, ज्योति खूंटे, राहुल खूंटे, लक्ष्मण यादव, मुकेश ईश्वर भारद्वाज, प्रेम अजय, दीपक, तरुण आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।