30 लीटर महुआ शराब जप्त

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, उपपुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व मे 18 अगस्त 25 को जरिये मुखबीर सुचना पर ग्राम खैरगढ़ी निवासी गौतम चौहान पिता भुवनेश्वर चौहान उम्र 50 वर्ष सा खैरगढ़ी, थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखें कुल 30 लीटर महुआ शराब को जप्तकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही कर आरोप को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही मे प्रमोद यादव थाना प्रभारी सरिया, प्र.आर. टीकाराम पटेल, आर, श्रवण टंडन, लक्ष्मी पटेल महिला आरक्षक सविता यादव का विशेष योगदान रहा।